लगातार बारिश के कारण कीचड़मय हुई कच्ची सड़क, ग्रामीणों में आक्रोश

लगातार बारिश के कारण कीचड़मय हुई कच्ची सड़क, ग्रामीणों में आक्रोश

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
किशनगंज। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण  निचले इलाके के ग्रामीणों को यहां की छोटी-बड़ी नदियों में उफान आने का खौफ सता रहा है।। ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में सालों से पड़ी कच्ची सड़क लगातार  बारिश के कारण बुरी तरह कीचड़मय हो चुकी है। इस कच्ची सड़क के कीचड़मय हो जाने से मुश्किलों में घिरे ग्रामीणों […]
किशनगंज। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण  निचले इलाके के ग्रामीणों को यहां की छोटी-बड़ी नदियों में उफान आने का खौफ सता रहा है।। ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में सालों से पड़ी कच्ची सड़क लगातार  बारिश के कारण बुरी तरह कीचड़मय हो चुकी है। इस कच्ची सड़क के कीचड़मय हो जाने से मुश्किलों में घिरे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। उन्होंने अपनी तकलीफों का जिक्र करते हुए शासन-प्रशासन के समक्ष कई सवाल खड़े किये। ज्ञात हो कि यह कच्ची सड़क स्थानीय क्षेत्र के पौआखाली अन्तर्गत रसिया पंचायत के खानाबारी से कठारो जाने वाली मुख्य सड़क है। इस सड़क से  होकर बड़ी आबादी आवागमन करती है। रविवार को इस मामले में एआईएमआईएम जिला सचिव मो.राहील अख्तर भी ग्रामीणों के साथ खड़े नजर आये और बिहार में सतारूढ़ दल के क्षेत्रीय जदयू विधायक से सवाल पूछा कि विकास का दावा क्या यही है ?
  मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों में  मुन्तजिर आलम, जुनैद आलम, जावेद आलम, खुरसीद आलम एवं मसुद मरगूब अख्तर आलम इत्यादि उपस्थित थे।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER