CAB: असम और बंगाल से शुरू हुई हिंसा की लपटों ने दिल्ली और अलीगढ़ के बाद अब यूपी को भी चपेट में लिया

CAB: असम और बंगाल से शुरू हुई हिंसा की लपटों ने दिल्ली और अलीगढ़ के बाद अब यूपी को भी चपेट में लिया

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नई दिल्ली: देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध के नाम पर हिंसा की आग भड़कती जा रही है। असम और बंगाल से शुरू हुई हिंसा की लपटों ने रविवार को राजधानी दिल्ली और अलीगढ़ को भी चपेट में ले लिया। समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर और वाराणसी सहित छह जिलों […]

नई दिल्ली: देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध के नाम पर हिंसा की आग भड़कती जा रही है। असम और बंगाल से शुरू हुई हिंसा की लपटों ने रविवार को राजधानी दिल्ली और अलीगढ़ को भी चपेट में ले लिया। समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर और वाराणसी सहित छह जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। इसके चलते दिल्ली और पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में हिंसा के बाद कई राज्यों में हाईअलर्ट जारी। जोन व सेक्टर्स में बांटकर पुलिस और प्रशासनिक टीमें लगाई गईं। दिल्ली के जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय और अलीगढ़ के एएमयू में उपद्रवियों ने सबसे ज्यादा बवाल किया।

वाराणसी सहित छह जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद

समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध की चिंगारी ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिली है। अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर और वाराणसी सहित छह जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।

योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील

यूपी मुख्यमंत्री कार्यालय: सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने और नागरिकता संशोधन कानून के बारे में अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए यह भी महत्वपूर्ण है कि सभी नागरिक कानूनों का पालन करें।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER