
दुनिया के सबसे तेज़ धावक बोल्ट हुए कोरोना संक्रमित
On
किंग्सटन। विश्व रिकॉर्ड धावक और आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता उसेन बोल्ट कोरोनोवायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनका कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया है। जिसके बाद उन्होंने खुद को अपने घर में एकांतवास में कर लिया है। बता दें कि, पिछले सप्ताह बोल्ट ने अपना 34वां जन्मदिन मनाया था, इस दौरान उन्होंने बिना […]
किंग्सटन। विश्व रिकॉर्ड धावक और आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता उसेन बोल्ट कोरोनोवायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनका कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया है। जिसके बाद उन्होंने खुद को अपने घर में एकांतवास में कर लिया है।
बता दें कि, पिछले सप्ताह बोल्ट ने अपना 34वां जन्मदिन मनाया था, इस दौरान उन्होंने बिना मास्क के पार्टी आयोजित की थी।
जमैका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को देर रात यह पुष्टि की कि 100 और 200 मीटर में विश्व रिकॉर्ड रखने वाले बोल्ट का कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया है।इसके अलावा, बोल्ट ने सोशल मीडिया पर दोपहर के आसपास एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपने परिणामों का इंतज़ार कर रहे हैं।
बोल्ट ने कहा, “सुरक्षित रहने के लिए मैंने खुद को एकांतवास में कर लिया है और मैं अब आराम से हूं।” उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि “सुरक्षित रहो मेरे लोगों।”
100 और 200 मीटर दौड़ में लगातार तीन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले बोल्ट ने कहा कि उनमें कोरोनावायरस के कोई लक्षण नहीं हैं। बोल्ट ने कहा कि शनिवार को अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद उन्होंने कोरोनावायरस टेस्ट करवाया था।
बोल्ट के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके जल्दी से ठीक होने की कामना की है। वहीं, कुछ लोगों ने उनकी आलोचना करते हुए उन्हें लापरवाह बताया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

कोलकाता। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के एलिनिमेटर मुकाबले में बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेलने...

Comments