यादों के झरोखे से : बुमराह ने आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में ली थी हैट्रिक

यादों के झरोखे से : बुमराह ने आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में ली थी हैट्रिक

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए आज का दिन काफी यादगार है। पिछले साल इसी दिन 31 अगस्त को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय बने थे। बुमराह ने जमैका में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि […]

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए आज का दिन काफी यादगार है। पिछले साल इसी दिन 31 अगस्त को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय बने थे। बुमराह ने जमैका में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।

किंग्सटन के सबीना पार्क में अपने 12वें टेस्ट मैच में खेलते हुए, बुमराह ने बाएं हाथ के डेरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स और रोस्टन चेस को आउट कर हैट्रिक ली थी। 
 चेज को बुमराह ने पगबाधा आउट किया था, लेकिन अंपायर ने उन्हें मूल रूप से नॉट-आउट दिया गया था। इसके बाद कोहली ने रिव्यू का विकल्प चुना और बॉल ट्रैकर ने दिखाया कि गेंद स्पष्ट रूप से स्टम्प से टकरा रही थी।
बुमराह ने इसके बाद अपनी हैट्रिक का श्रेय कप्तान कोहली को दिया, क्योंकि उनका तीसरा विकेट निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) पर आया था, जिसे कोहली ने लिया।
बुमराह ने एक साक्षात्कार में कहा, “मुझे लगा कि यह पहले बल्ले से टकराई थी। इसलिए मैंने इतनी अपील नहीं की। लेकिन अंत में यह अच्छी समीक्षा थी और मैं कप्तान को इस हैट्रिक का श्रेय देता हूं।” 
इससे पहले हरभजन सिंह और इरफान पठान ने भारत के लिए टेस्ट मैचों में हैट्रिक ली थी। हरभजन ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उपलब्धि हासिल की थी जबकि पठान ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी। बुमराह ने इस मैच की पहली पारी में 12.1 ओवर में 27 रन देकर 6 विकेट और दूसरी पारी में एक विकेट लिया था। भारत ने यह मैच 257 रन से जीता था।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER