आपदा की इस घड़ी में निष्क्रिय है पॉलिटिकल वायरस : राज्यपाल

आपदा की इस घड़ी में निष्क्रिय है पॉलिटिकल वायरस : राज्यपाल

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
कोलकाता। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि एक तरफ पूरे देश में कोरोना वायरस ने कहर मचाना शुरू किया है तो अच्छी बात यह है कि देश में फिलहाल पॉलिटिकल वायरस निष्क्रिय हो गया है। इस बारे में सोमवार को ट्वीट कर उन्होंने  लिखा है, “हमारी लड़ाई में सकारात्मक बदलाव आया है। पॉलिटिकल वायरस […]
कोलकाता। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि एक तरफ पूरे देश में कोरोना वायरस ने कहर मचाना शुरू किया है तो अच्छी बात यह है कि देश में फिलहाल पॉलिटिकल वायरस निष्क्रिय हो गया है। इस बारे में सोमवार को ट्वीट कर उन्होंने  लिखा है, “हमारी लड़ाई में सकारात्मक बदलाव आया है। पॉलिटिकल वायरस निष्क्रिय हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामने से नेतृत्व दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरी तरह  सक्रिय हैं और सभी पार्टियां समर्थन कर रही हैं। इस लड़ाई में हमें 100 फ़ीसदी नंबर लाने होंगे। 100 फ़ीसदी से कम आया तो फेल हो जाएंगे। हम सफल होंगे, हमें सफल होना ही होगा।”
 उल्लेखनीय है कि राज्यपाल लगातार कोरोना से मुकाबले के केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयासों की सराहना करते रहे हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने आह्वान किया था कि आपदा की इस घड़ी में हर तरह की राजनीतिक बंदिश को तोड़कर एकजुटता से काम करना चाहिए।
Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER