प्रतिबंध के बावजूद मस्जिद में रुके 08 लोगों पर हुई कार्रवाई, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

प्रतिबंध के बावजूद मस्जिद में रुके 08 लोगों पर हुई कार्रवाई, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
देवास । जिला मजिस्टेट देवास के व्दारा कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए संपूर्ण जिले में आम जनता की सुविधा , सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण देवास जिले की राजस्व सीमाओ के अंतर्गत आमजन की आवाजाही और एक साथ एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी तरह जिले में […]
देवास । जिला मजिस्टेट देवास के व्दारा कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए संपूर्ण जिले में आम जनता की सुविधा , सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण देवास जिले की राजस्व सीमाओ के अंतर्गत आमजन की आवाजाही और एक साथ एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी तरह जिले में निवासरत नागरिकों का भी जिले की सीमा से बाहर जाना निषेधित है। इसके बावजूद ग्राम पीपलकोटा की मोहम्मदी  मस्जिद में 08 लोग अनधिक्रृृृृृृृृत रूप से रुके हुए थे। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किए हैं। 
निजामुद्दीन मरकज के जलसे में शामिल होकर वापस आए लोगों की तलाश में पुलिस देश-प्रदेश में खोजबीन कर रही है। इसी कड़ी में जब देवास जिले की कन्नौद पुलिस ने बुधवार देर रात कन्नौद के पास पीपलकोटा में स्थित मस्जिद की जांच की, तो वहां 08 लोग पाए गए, जो मस्जिद में ही रुके हुए थे। मस्जिद में पाए गए सभी लोग जयपुर, राजस्थान के निवासी हैं। पुलिस ने इन सभी लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। मस्जिद में मिले सभी लोगों को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का अमला रात में ही कन्नौद लेकर आया। सभी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और उन्हें 14 दिन के क्वारेंटाइन में रखा गया है। 
इन लोगों पर हुई कार्रवाई 
1 . मोहम्मद फैसल पिता मोहम्मद मुजफ्फर निवासी 2365 मीणों का मोहल्ला तोप खाना हुजूरी जयपुर
2 . अकिल पिता शकील अहमद निवासी 1256 मोहल्ला महावतान घाटगेट , जयपुर सिटी , जयपुर
3 . मोहम्मद हारुन पिता मोहम्मद सद्दीक निवासी 24054 तोपखाना हुजुरी, घाट गेट जयपुर 
4 . तालिब पिता जब्बार खान निवासी बाजीपुर गेट बाहर केरौली 
5 . मोहम्मद शाहीद पिता अब्दुल मनान निवासी 3923 , मिठी कोठी पहाडगंज सूरजपोल गलता रोड, जयपुर
6 . मोहम्मद शादाब पिता मोहम्मद ताहिर निवासी 2467 गोलम दाजान की मस्जिद, चोकरी तोपखाना हजूरी, जयपुर
7 . शकील खां पिता गफूर खां उम्र 32 साल निवासी 3520 गोलम दाजान की मस्जिद के पास वार्ड क्रमांक 46 जयपुर 
8 . इरफान पिता मोहम्मद उमर उम्र 39 साल निवासी 2862 हवेली मास्टर मुनीर खान मोहल्ला महावतान, जयपुर
Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER