Spread the love
भागलपुर। जिले के अकबरनगर थाना (Akabarnagar police station) क्षेत्र के श्रीरामपुर (SriRampur) गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बुधवार को सगे भाई ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या (murder) कर दी और मौके पर से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
इंद्रदेव यादव घर में अपनी बेटी के नाम दो बीघा जमीन देने की चर्चा कर रहा था। यही बात इंद्रदेव यादव के दोनों पुत्र दीपक यादव व पंकज यादव को नागवार गुजरी। जिसके बाद बुधवार को अपने बहन को दो बीघा जमीन देने को लेकर विवाद में लड़ाई हो गया। इस दौरान एक भाई ने अपनी सगी बहन 30 वर्षीय गुंजन देवी को गोली मार कर मौत (DEATH) के घाट उतार दिया। गोली महिला के सीने के पास लगने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अकबरनगर थानाध्यक्ष शंभु कुमार पासवान (SHO Shambhu Paswan) सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने महिला के शव (Dead body) को स्वजनों के साथ पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर (bhagalpur) भेज दिया है।