Spread the love
नवादा। वर्ष 2013 की तर्ज पर नवादा जिले में एक बार फिर से डाक टिकट महोत्सव की शुरुआत किया गया, जिसका उद्धघाटन बिहार के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने की।
इस मौके पर अनिल कुमार ने कहा कि महोत्सव ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। इस डाक महोत्सव में कई फिलाटेलीस्ट अपने डाक टिकटों के संकलन को प्रदर्शित करेंगे।बताते चलें कि डाक टिकटों का संकलन एक बेहतरीन शौक है।
फिलाटेली को राजाओं का शौक, शौकों का राजा भी कहा जाता है। डाक टिकट का संकलन करने से विभिन्न प्रकार की जानकारी तो मिलती है साथ ही साथ यह एक आमदनी का भी बेहतरीन जरिया है ।डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल ने बताया कि इस महोत्सव की विशेषता यह है कि इसे वर्चुअल तरीके से कराया जा रहा है जो दिनांक 14.03.2021 से 20.03.21 तक वर्चुअल तरीके से चलेगा एवं दिनांक 21.03.21 को इसका समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह होटल बुद्धा रेसीडेंसी, नवादा में किया जाएगा।
आयोजन में बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे ऑनलाइन तरीके से भाग ले रहे है । जिसके लिए सहायक डाक अधीक्षक धीरेन्द्र कुमार धीरज एवं नवीन कुमार लगातार स्कूल से संपर्क में है।
स्कूल के अलावे जो भी बच्चे रूचि लेते है वह इस प्रतियोगिता से वंचित न रहे ।इसके लिए डाक निरीक्षक मनोरंजन कुमार एवं रामाशीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है ,जो गाँव-गाँव में जाकर बच्चों को इस महोत्सव के बारे में जागरूक कर रहे हैं।
इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए अनिल कुमार, डाक महाध्यक्ष, बिहार के द्वारा अत्याधुनिक एवं सुसज्जित तरीके से तैयार रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया, जो नवादा शहर के साथ साथ नवादा के विभिन्न गांव एवं स्कूल में वीडियो संदेश एवं ऑडियो संदेश के माध्यम से नवादा डाक टिकट महोत्सव 2021 (वर्चुअल) के विषय में बातायेगा एवं जागरूकता फैलाएगा।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दो हेल्प लाइन नंबर–9934200300 एवं 9568640910 जारी किया गया है,जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक डाइरेक्ट डाक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकेगे।