Spread the love
मुंगेर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पिछले दिनों नक्सली हमले (Naxalite attack) में 22 जवानों के शहीद होने के बाद बिहार के नक्सलियों ने बुधवार को मुंगेर (munger) और सीमावर्ती जिलों के पहाड़ी जंगली इलाकों में सर्च-अभियान के दौरान 207 कोबरा बटालियन और 215 सीआरपीएफ बटालियन के जवानों को ब्लास्ट कर नुकसान पहुंचाने का असफल प्रयास किया।
207 कोबरा बटालियन के कमांडेन्ट रवि शंकर कुमार (commandent ravi shankar kumar) ने बुधवार को बताया कि मुंगेर जिले के अन्तर्गत पड़नेवाले भीमबांध जंगल क्षेत्र के चोरमारा और भट्टाकोल गांवों के पास जगह-जगह माओवादियों ने भारी मात्रा में आईईडी विस्फोटक बिछा रखा था।
पहुँचाने की योजना बनाई थीं । परन्तु, 207 कोबरा बटालियन , जमुई जिला पुलिस और 215 सीआरपीएफ बटालियन के जवानों ने माओवादियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया । सुरक्षा बलों ने कुल 20 किलोग्राम एन्टी हैन्डलिंग आईईडी और 30 किलोग्राम कमान्ड आईईडी को बरामद किया जो पहाड़ी इलाकों में रास्तों मे बिछे थे।
विस्फोटक निरोधक दस्ता ने सभी आईईडी को ब्लास्ट कर डिफ्यूज कर दिया है । कमान्डेन्ट रवि शंकर कुमार नेज़ बताया कि इस पूरे अभियान में जमुई (jamui) के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल (IPS Pramod Kumar Mandal) का भरपूर सहयोग मिला।