भागलपुर। जिले के सबौर थाना (sabaur Police Station) क्षेत्र स्थित बीएयू (BAU) के गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) में पांचवे सेमेस्टर की छात्रा (Student) ने शुक्रवार को आत्महत्या (Sucide) कर ली। मृतक छात्रा रिम्पा कुमारी सीवान (Siwan) की रहने वाली थी। रिम्पा 2018-19 बैच के पांचवे सेमेस्टर की छात्रा थी। रिम्पा कॉलेज के सुजाता गर्ल्स हॉस्टल (Sujata Girls Hostel) में रहती थी। उसके माता-पिता पटना (Patna) में रहते हैं।
बताया जा रहा है कि रिम्पा प्रसार विभाग के एक विषय में एक नंबर से फेल हो गयी थी। बीते गुरुवार को ही परीक्षा का रिजल्ट आया था। जिसके बाद से वह डिप्रेशन में थी। शुक्रवार की दोपहर वह अपने कमरे में अकेले थी। तभी उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही कृषि विवि सबौर के कुलपति डॉ आर के सोहाने मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सबौर पुलिस (police) मौके पर पहुंची और शव (dead body) को फंदे से उतार कर कमरे से बाहर निकाला।