Spread the love
सहरसा। जिले के सिमरी (Simari) बख्तियारपुर प्रखंड (Bakhtiyarpur block) के पंचायत सरकार भवन रायपुरा में मंगलवार की रात अज्ञात चोरो पांच लाख रूपये से ज्यादा मूल्य की सामान की चोरी कर ली गई।
चोरी की घटना को लेकर पंचायत सरकार भवन की सफाई कर्मचारी ने थाना सहित स्थानीय व जिला प्रशासन को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। पंचायत सरकार भवन रायपुरा में कार्यरत सफाई कर्मचारी अजय कुमार रजक के आवेदन में कहा है कि दिनांक 27 मार्च तक सुचारू रूप से ऑफिस चलाने के बाद शाम को बंद होने तक सभी सामान ठीक था।
31 मार्च की सुबह कार्यालय खोला गया तो देखा कि पीछे की दोनों दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी। इसकी सूचना मुखिया राज कुमार चौधरी को दी।कार्यालय से बैट्री, कम्प्यूटर सेट, मोनिटर की बोर्ड तथा कृषि सलाहकार के कार्यालय से कम्प्यूटर सेट, मोनिटर व अन्य सामान की चोरी हो गई।जिन सभी सामानों का कीमत करीब साढ़े पांच लाख रूपये का अनुमान लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है।