Spread the love
नवादा। जिले के राजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहदा गांव में बुधवार को प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी शादी करा दी। लड़की दो महीने की गर्भवती बताई गई है।
बताया गया है कि रजौली थाने के जोगियामारण पंचायत के भाई जी भीता गांव के निवासी भोला चौधरी का बेटा क्रांति कुमार अपनी प्रेमिका रजौली थाने के सिरोडाबर पंचायत के सोहदा गांव निवासी मुकेश कुमार चौधरी की बेटी सोनी कुमारी से मिलने पहुंचा। इस दौरान लड़की के परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से प्रेमी क्रांति कुमार को पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने यह निर्णय किया कि दोनों का विवाह करा दिया जाए।
बताया गया है कि लड़का और लड़की भी इस विवाह के लिए राजी थे। इसके बाद दोनों को चौथा गांव के शिव मंदिर में ले जाया गया, जहां पंचायत के सरपंच राजकुमार दास और ग्रामीणों की उपस्थिति में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों का विवाह करा दिया गया।
उल्लेखनीय है कि दोनों के बीच दो-ढाई वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रजौली में एक कोचिंग में पढ़ने के दौरान दोनों में प्रेम हो गया था। इसके बाद दोनों छुप-छुप कर मिला करते थे। शादी के मौके पर गांव के साधु यादव, पूर्व मुखिया मुसाफिर चौधरी, अलखदेव यादव, प्रदीप साव, देवेन्द्र कुमार और बिनोद यादव समेत दोनों पंचायतों के गणमान्य लोग उपस्थित थे।