Spread the love
मोतिहारी। मोतिहारी (motihari) के तुरकौलिया थाना (turkauliya police station) क्षेत्र के मंझार गांव (majhar village) में बुधवार को दिनदहाड़े (broad in daylight) हुई जमीनी विवाद में गोली मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया गया। परिजन घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया। घायल को अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही तुरकौलिया थाना घटना स्थल पहुंच करवाई में जुटी। जहां परिजनों ने बताया कि मृत व्यक्ति का नाम विवेक कुमार है जो दवा दुकान चलाता है। जिसे गोलू नाम के व्यक्ति ने जमीनी विवाद में कहासुनी हुई और वहीं पर गोली मार हत्या (murder) कर दी।
तुरकौलिया पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार (arrest) किया है। और आगे की कार्यवाई में जुट गई है। वहीं मंझार गाँव में तनाव को लेकर अपनी पैनी नजर जमाएं हुए हैं।