Spread the love
बेतिया। चनपटिया (chanpatiya) के चिराग चौक (chirag chowk) से पकड़ीहार (Pakadihar) जाने वाली सड़क के बगल में स्थित चावल मिल के समीप बदमाशों ने चाकू मार एक युवक की हत्या (murder) कर दी है। घटना गुरुवार की रात की है। मृतक की पहचान वार्ड 06 निवासी शंकर प्रसाद के पुत्र अनिल कुमार (20) के रूप में की गई है। अनिल के सिर पर चाकू मारी गई है। शुक्रवार की सुबह लोगों ने शव को देख तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव (dead body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) कराने के लिए बेतिया (bettiah) भेज दिया है।
एसडीपीओ (SDPO) सदर मुकुल परिमल पांडेय (Mukul Parimal Pandey) ने आज घटनास्थल का जायजा लिया और पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। मृतक के पिता शंकर प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब छह बजे अनिल घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। शुक्रवार को उसकी हत्या की सूचना मिली। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि अनिल खोमचे में खजुली और सनपापड़ी रखकर बेचता था। बिक्री के पैसे घर के लोगों को नहीं देकर सारे पैसा सदैव अपनी जेब में ही रखता था। गुरुवार की शाम छह बजे के बाद वह दिखाई नही दिया था। जिस जगह पर अनिल की हत्या हुई है, वह जुआरियों और स्मैक पीने वालों का अड्डा माना जाता है। जुआरी वहां देर रात तक जमे रहते हैं। आशंका जताई जा रही है कि पैसे छीनने के दौरान विरोध करने पर अनिल की हत्या की गई है। उसके पैंट के जेब का भीतरी हिस्सा बाहर निकला हुआ था। जिससे इस आशंका को और बल मिल रहा है।