Spread the love
नवादा। बिहार (Bihar) में नवादा (Nawada) जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रविवार को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना (Accident) में दो की मौत (Death) हो गई और करीब छह लोग घायल (injured) हो गए। रजौली थाना (Rajauli Police Station) के लालू मोड़ के निकट पैदल जा रहे हैं अज्ञात महिला को वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसके घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। दूसरी घटना नारदीगंज थाना (Nadirganj Police Station) के मेहंदीपुर गांव (Mehandipur Village) में हुए। जहा परिवार के साथ मुंडन कराने जा रहे रोह थाने के समरी गढ़गांव निवासी कारू रजवार मैजिक से गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौत की घटना से परिवार में मचा कोहराम मच गया। नवादा-जमुई मार्ग पर कन्हाई कॉलेज के निकट ट्रैक्टर और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर में ऑटो पर 6 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। रजौली थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी नारदीगंज थाना अध्यक्ष मोहन कुमार (SHO Mohan Kumar) ने घटना की पुष्टि की है। दोनों लाशों को सदर अस्पताल (sadar hospital) में पोस्टमार्टम करा लिया गया है।