Spread the love
दरभंगा। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुए करीब पांच साल हो गये लेकिन आज भी चोरी छिपे शराब की बिक्री जारी है। ताजा मामला दरभंगा के किलाघाट स्थित मदरसा हमीदिया के अध्यक्ष मो. फकरे आलम से जुड़ा है। फखरे आलम का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें मो. आलम शराब का सेवन करते दिख रहे हैं।
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना ने हाल ही में दरभंगा के मदरसा हमीदिया की कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया था। जिसमें मो. फखरे आलम को अध्यक्ष बनाया गया था। मो. सिगबतुल्लाह को कमेटी का सदस्य बनाया गया। बताया जा रहा है कि मदरसा की पुरानी कमेटी और नई कमेटी के बीच टकराव चल रहा शायद इसी को लेकर वीडियो को वायरल किया गया है। मों. फकरे आलम के इस वीडियो पर नई कमेटी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।