ग्रामीण डाक सेवक की 100 सीट पर 98 का चयन: मोतिहारी में चयनित 98 अभ्यर्थियों को 98%, सभी के एक समान अंक, नाम पता भी गलत लिखा; विभाग को दिखी गड़बड़ी

ग्रामीण डाक सेवक की 100 सीट पर 98 का चयन: मोतिहारी में चयनित 98 अभ्यर्थियों को 98%, सभी के एक समान अंक, नाम पता भी गलत लिखा; विभाग को दिखी गड़बड़ी

अधिकतर अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र जम्मू कश्मीर स्टेट ओपन स्कूल और द वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ रविंद्र ओपन स्कूलिंग के हैं

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी में भारतीय डाक विभाग द्वारा चंपारण प्रमंडल के लिए निकाले गए ग्रामीण डाक सेवक की वैकेंसी में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई, जिसके बाद सभी अधिकारियों के होश उड़ गए। अधिकतर अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र एक हीं पैटर्न के देखने को मिले जिसके कारण अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं।

मोतिहारी में भारतीय डाक विभाग द्वारा चंपारण प्रमंडल के लिए निकाले गए ग्रामीण डाक सेवक की वैकेंसी में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई, जिसके बाद सभी अधिकारियों के होश उड़ गए। अधिकतर अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र एक हीं पैटर्न के देखने को मिले जिसके कारण अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं।
अधिकतर अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र जम्मू कश्मीर स्टेट ओपन स्कूल और द वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ रविंद्र ओपन स्कूलिंग के हैं।

Read More बिगनी मलाहीन : समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई, कभी चेहरा नहीं मिलता, कभी दर्पन नहीं मिलत

सभी के एक समान अंक

Read More भाजपा राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर भी स्वजातिए नेताओं के निशाने पर

जांच के दौरान पता चला की जितने भी अभ्यर्थी चयन हुए हैं, सभी को 98 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक मार्कस हैं। कई के गणित में 100 प्रतिशत, तो हिंदी, एसएसटी,

विज्ञान और अंग्रेजी में 99 प्रतिशत अंक हैं। यही नहीं चयनित अभ्यर्थियों में कई ने अपने अपने शपथ पत्र में थाना, तो कई ने अपने गांव और जिला का नाम गलत भरा था। ऐसे चयनित अभ्यर्थी मंगलवार को प्रमाणपत्रों की जांच कराने डाक अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे थे। उनके प्रमाणपत्रों पर डाक अधीक्षक ने भी शंका जाहिर की है।

चंपारण प्रमंडल के डाक अधीक्षक डॉ. आशुतोष आदित्य ने बताया कि अधिकतर चयनित अभ्यर्थियों की योग्यता को देखते हुए इनके प्रमाण पत्र प्रथम दृष्ट्या फर्जी प्रतीत हो रहे हैं। वरीय अधिकारियों से दिशा निर्देश मांगा जा रहा है। साथ ही अविलंब इसकी जांच कराई जाएगी।

जिला में ग्रामीण डाक सेवक के 100 पदों पर वैकेंसी निकली थी। 98 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। अभी जो इन अभ्यर्थियों से शपथ पत्र लिया गया तो शपथ पत्र में नाम और पता आदि लिखने में गड़बड़ी हुई। यह जांच का विषय है। इससे पहले भी एक फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल हुए ग्रामीण डाक पर एफआईआर कराई गई है। अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की जा रही है। फर्जी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

भाजपा राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर भी स्वजातिए नेताओं के निशाने पर भाजपा राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर भी स्वजातिए नेताओं के निशाने पर
भाजपा से भूमिहारों का एक धड़ा नाराज चल रहा है | जाहीर सी बात है भूमिहारों के कई नेता विवेक...
बिगनी मलाहीन : समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई, कभी चेहरा नहीं मिलता, कभी दर्पन नहीं मिलत
बिगनी मलाहीन: लाशों की ढेर पर कोई घड़ियाली आँशु बहा रहा है,,,,,  
समाज के विकास व विकसित भारत के संकल्पना की पूर्ति में शिक्षकों की भूमिका अहम: डॉ अजय प्रकाश
घोड़ासाहन मे फसल सहायता राशि मे भयानक घाल-मेल
Spurt of crime in Motihari, crumbling law and order worrying traders
डॉ सीबी सिंह और उनके पुत्र पर हुए हमले का लीगल तरीके से देंगे जवाब- ब्रह्मर्षि समाज

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER