समाज के विकास व विकसित भारत के संकल्पना की पूर्ति में शिक्षकों की भूमिका अहम: डॉ अजय प्रकाश

समाज के विकास व विकसित भारत के संकल्पना की पूर्ति में शिक्षकों की भूमिका अहम: डॉ अजय प्रकाश

रिया कुमारी को बेस्ट इम्पलाई ऑफ ईयर के सम्मान से किया गया सम्मानित

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

राकेश कुमार

पटना। कंप्यूटर एजुकेशन काउंसिल द्वारा फ्रेजर रोड स्थित एक होटल के सभागार में नेशनल कंप्यूटर एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस सह फेलिशिरेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के सचिव डॉ. अजय प्रकाश, सत्यम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल डॉ. आर के चौधरी, डॉ पीसी कंप्यूटर के निदेशक डॉ विकास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

Read More बिगनी मलाहीन : समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई, कभी चेहरा नहीं मिलता, कभी दर्पन नहीं मिलत

दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते मुख्य अतिथि
दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते मुख्य अतिथि

 

Read More भाजपा राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर भी स्वजातिए नेताओं के निशाने पर

इस दौरान डॉ अजय प्रकाश ने बताया कि शिक्षा व्यवसाय में सेवा निहित है समाज के विकास एवं विकसित भारत के संकल्पना की पूर्ति में शिक्षकों की अहम भूमिका है। उन्होंने  बताया कि समाज में शिक्षकों का अतुलनीय योगदान है।
सत्यम ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आर के चौधरी ने शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए समाज को प्रेरित करने हेतु बेहतर टिप्स दिया।

IMG-20240317-WA0133-1024x576

सीमांचल नर्सिंग महाविद्यालय के परमानंद कुमार द्वारा नर्सिंग से संबंधित पाठ्यक्रम सहित कंप्यूटर, पैरामेडिकल, फार्मेसी, एक्यूप्रेशर व योग की डिमांड एवं उपलब्धता के साथ सरकारी योजनाओं की कंप्यूटर एजुकेशन विस्तृत जानकारी दी।
मौके पर कई राज्यों के कंप्यूटर संस्थाओं के 200 से अधिक संचालक उपस्थित थे। जिन्हें अच्छे कार्य हेतु ओनर अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा रिया कुमारी को बेस्ट इम्पलाई ऑफ ईयर के सम्मान से सम्मानित किया गया।

IMG-20240317-WA0133-1024x576

वहीं कॉम्प्यूटर एजुकेशन काउंसिल के केंद्र संचालकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम में  निर्णय लिया गया कि आगामी समय में कंप्यूटर ओलिम्पियाड का आयोजन किया जाएगा।

IMG-20240317-WA0132-1-1024x576


कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार व धन्यवाद ज्ञापन परमानंद कुमार ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रिया कुमारी, श्रुति कुमारी, जितेंद्र कुमार,  रोशनी कुमारी, रितेश कुमार व अजय कुमार आदि का योगदान सराहनीय रहा।

Tags:

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

भाजपा राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर भी स्वजातिए नेताओं के निशाने पर भाजपा राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर भी स्वजातिए नेताओं के निशाने पर
भाजपा से भूमिहारों का एक धड़ा नाराज चल रहा है | जाहीर सी बात है भूमिहारों के कई नेता विवेक...
बिगनी मलाहीन : समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई, कभी चेहरा नहीं मिलता, कभी दर्पन नहीं मिलत
बिगनी मलाहीन: लाशों की ढेर पर कोई घड़ियाली आँशु बहा रहा है,,,,,  
समाज के विकास व विकसित भारत के संकल्पना की पूर्ति में शिक्षकों की भूमिका अहम: डॉ अजय प्रकाश
घोड़ासाहन मे फसल सहायता राशि मे भयानक घाल-मेल
Spurt of crime in Motihari, crumbling law and order worrying traders
डॉ सीबी सिंह और उनके पुत्र पर हुए हमले का लीगल तरीके से देंगे जवाब- ब्रह्मर्षि समाज

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER