पटना। भारतीय पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट-2021 में गोल्ड मैडल जीतने वाले अरबाज अंसारी को जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक लाख अस्सी हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी।
पप्पू यादव ने कहा कि अरबाज अंसारी ने विदेश की भूमि पर बिहार के बेटे ने जो प्रदर्शन किया है, वह सराहनीय है। पार्टी ने आज 80 हजार नगद दिया है। दो दिनों में कुल एक लाख अस्सी हजार दिया जाएगा, जिससे अरबाज ओलम्पिक में देश का नाम रौशन कर सकें।

पप्पू यादव ने कहा कि देश के खिलाड़ियों को भारत सरकार कोई भी आर्थिक सहायता नहीं प्रदान कर रही हैं।अरबाज के भविष्य के लिए आज हमने उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से मुलाकात की। शहनवाज हुसैन ने अरबाज को हर सम्भव आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर सहरसा निवासी अरवाज अंसारी ने कहा कि वह बेहद साधारण परिवेश से आते हैं। इस तरह के सम्मान की कल्पना भी नहीं की थी । पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की पहल की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। मुझे जब भी आर्थिक सहायता की जरूरत महसूस हुई है उस वक्त पप्पू ने हमें आर्थिक सहायता प्रदान किया हैं। पूर्व में भी पप्पू यादव ने मुझे 30 हजार रुपये और एक स्कूटी दी है। उन्होंने कहा कि वह लगातार बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे, ताकि भारत का झंडा देश-विदेश में ऊंचा हो सके।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments