तुरकौलिया मे अतिक्रमणकारियों पर शामत

तुरकौलिया मे अतिक्रमणकारियों पर शामत

Reported By SAGAR SURAJ
Updated By SAGAR SURAJ
On
अरेराज- मोतिहारी मुख्यपथ के तुरकौलिया चौक पर अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूला गया है। सीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। जुर्माना होने के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि कई दुकानदारों को अतिक्रमण खाली करने को लेकर नोटिश जारी किया गया था
 
आफ़ताब आलम / BNM 
 
तुरकौलिया। अरेराज- मोतिहारी मुख्यपथ के तुरकौलिया चौक पर अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूला गया है। सीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। जुर्माना होने के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि कई दुकानदारों को अतिक्रमण खाली करने को लेकर नोटिश जारी किया गया था।
1002020108
अतिक्रमणकारियों से वसूली करते अधिकारी
 
वही कई को मौखिक रूप से चेताया भी गया था। लेकिन अबतक अतिक्रमण नही हटाया गया था। जिसके के सीओ ने यह कर्रवाई किया है। सीओ संतोष कुमार ने बताया कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। जिसके बाद दुकानदारों को अतिक्रमण खाली करने का नोटिस भेजा गया था। जांच के दौरान पाया गया कि अतिक्रमण खाली नही किया गया है।
 
जिसके बाद दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया है। वही सड़क पर ई रिक्सा, ऑटो खड़ा करने वालों से भी जुर्माना वसूला गया है। करीब 3500 रुपये की जुर्माना के रूप में वसूली की गई है। वही दुकानदारों को चेताया गया कि जल्द से जल्द अतिक्रमण खाली करें। नही तो बुलडोजर चलेगा। अतिक्रमण खाली करने में जो भी पैसा लगेगा वह दुकानदारों से वसूल की जायेगी।
1002020109
राहगीरों और ग्रामीणों ने जल्द से जल्द अतिक्रमण खाली करने की मांग किया। कहा कि अतिक्रमण से रोजाना जाम की समस्या बन रही है। कुछ मिनट की दूरी तय करने में आधे घण्टे तक लग जा रही है।
 
 

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket