चोरों को पकड़ने गई मोतिहारी पुलिस के चार सदस्य खुद चोरी मे गिरफ्तार

चोरों को पकड़ने गई मोतिहारी पुलिस के चार सदस्य खुद चोरी मे गिरफ्तार

Reported By SAGAR SURAJ
Updated By SAGAR SURAJ
On
अरेराज डीएसपी के दो बॉडीगार्ड और संग्रामपुर थाना के दो सिपाहियों को छापेमारी के दौरान चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ये चारों पुलिसकर्मी छापेमारी के दौरान तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे।

 

राकेश कुमार / BNM

मोतिहारी : अरेराज डीएसपी के दो बॉडीगार्ड और संग्रामपुर थाना के दो सिपाहियों को छापेमारी के दौरान चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ये चारों पुलिसकर्मी छापेमारी के दौरान तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे।

1002022549
चोर पुलिस कर्मियों के बारे मे बताते हुये गोबिंदगंज पुलिस

 

पूरा मामला दरअसल उत्तर प्रदेश के एक स्वर्ण व्यवसायी से जुड़ी लूटकांड की जांच के दौरान सामने आया। दो दिन पहले गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के रढिया गांव में एक स्वर्ण व्यापारी को सोना बेचने के बहाने बुलाया गया था। वहां पहुंचते ही एक गिरोह ने उसकी जमकर पिटाई की और उससे 19 लाख रुपये लूट लिए। इस घटना की जानकारी मिलते ही गोबिंदगंज पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की और छापेमारी के दौरान गिरोह के एक सदस्य सुरेंद्र दास को गिरफ्तार कर लिया।

सुरेंद्र हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कन्छेदवा गांव का निवासी बताया जा रहा है। इसी गहमा-गहमी के बीच अरेराज डीएसपी के बॉडीगार्ड और संग्रामपुर थाना के सिपाहियों की टीम भी छापेमारी में शामिल थी। छापेमारी के दौरान इन पुलिसकर्मियों ने 3 लाख रुपये निकाल लिए और कुछ समय बाद फरार हो गए। जब जांच आगे बढ़ी, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ और चारों सिपाहियों को हिरासत में ले लिया गया।

10020225491002022550

पुलिस ने इनसे चोरी किए गए तीन लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं।इस पूरे प्रकरण के बाद जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों ने इसे विभाग की साख पर गहरी चोट बताया है और घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल गिरफ्तार सभी सिपाहियों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा था या उनका व्यक्तिगत अपराध।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket