सहरसा । कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप वामन राव लांडे ने शुक्रवार को बख्तियारपुर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल द्वारा डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डीआईजी ने थाना के कई पंजियों का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने लूट पंजी, गुंडा पंजी, फरारी पंजी, डकैती पंजी, सिडी पार्ट 2, एमओ इनडेक्स सहित अन्य पंजियों का बारीकि से निरीक्षण किया। उपस्थित पुलिसकर्मी को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के उपरांत प्रेस को संबोधित कर डीआईजी शिवदीप वामन राव लांडे ने कहा कि ये क्राइम से संबंधित रिव्यू था, मेरा फ़ोकस भी क्राइम से संबंधित ही रहता है।लांडे ने कहा की निरीक्षण अच्छा रहा, रिकॉर्ड अच्छा था, सारी चीजें ठीक ठाक व अपनी जगह थी।उन्होंने कुछ आवश्यक दिशा निर्देश देकर कहा की क्राइम पैटर्न पर काम किया जाएगा। इस ऐरिया का जो भी अपराधिक इतिहास है उस पर चर्चा की।
इस दौरान एसपी लिपी सिंह,एसडीपीओ इम्तियाज अहमद, थानाध्यक्ष बख्तियारपुर कृष्ण कुमार, एसआई पतरिंग पासवान, महेश रजक, ट्रेनी दारोगा रूपम कुमारी, सुजाता रानी, मोज्जमिल खां सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments