छात्राओं के निजता का हनन कर रहा है विश्वविद्यालय : एआईएसएफ
बेगूसराय । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा पीजी सत्र 2021-23 में नामांकन के लिए लिये गए आवेदन के अनुसार प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है लेकिन इस मेरिट लिस्ट में सभी छात्र-छात्राओं का मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिए जाने पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) ने निजता का हनन बताते हुए विरोध जताया है तथा दूसरी सूची जारी करने की मांग किया है।

छात्राओं के मोबाइल नंबर को मेरिट लिस्ट में सार्वजनिक करने पर एआईएसएफ के जिला सचिव राकेश कुमार एवं सहसचिव हसमत बालाजी ने कहा है कि छात्राओं के फोन नंबर को सार्वजनिक कर विश्वविद्यालय ने छात्राओं को मुश्किल में डाल दिया है। 2017 में एक मामले में निजता के अधिकार को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मौलिक अधिकार घोषित किया गया था। निजता का अधिकार संविधान के अनुच्छेद-21 के तहत जीवन का अधिकार एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के आंतरिक हिस्से के रूप में और संविधान के भाग-III द्वारा गारंटीकृत स्वतंत्रता के एक हिस्से के रूप में संरक्षित है। इसलिए विश्वविद्यालय द्वारा पारित कोई भी आदेश इसका अनुचित उल्लंघन नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालय अविलंब प्रोविजनल मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय के वेबसाइट से हटाकर नए सिरे से फोन नंबर रहित लिस्ट जारी करना चाहिए। इस संबंध में एक मांगपत्र भी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति को भेजा गया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments