बीडिंग प्रक्रिया के अगले चरण में बेगूसराय से शुरू हो सकती है हवाई सेवा

बीडिंग प्रक्रिया के अगले चरण में बेगूसराय से शुरू हो सकती है हवाई सेवा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

बेगूसराय। बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय से क्षेत्रीय सम्पर्कता योजना (आरसीएस) के अगले बीडिंग प्रक्रिया में हवाई सेवा की शुरुआत हो सकती है। दूसरे चरण के बीडिंग में बेगूसराय को शामिल किया गया था, लेकिन उड़ान एजेंसी द्वारा इसमें रुचि नहीं दिखाई नहीं दिखाने के कारण सेवा शुरू नहीं हो सकी। उम्मीद है कि अगले चरण के बीडिंग में एजेंसी जरूर रूचि दिखाकर काफी तेजी से औद्योगिक दिशा में बढ़ रहे बेगूसराय से हवाई सेवा की शुरुआत करवा सकती है।

 

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

02dl_m_55_02032022_1

 


सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है, जिसकी जानकारी बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान द्वारा बिहार विधानसभा में उठाए गए प्रश्न संख्या 611 के जवाब में दी गई है। सूर्यकांत पासवान ने बिहार विधानसभा में सवाल उठाते हुए पूछा था कि क्या सरकार उड़ान योजना के तहत छोटे शहरों को भी एयर कनेक्टिविटि से जोड़ना चाहती है। क्या सरकार बिहार के औद्योगिक राजधानी के नाम से चर्चित बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डा से उड़ान शुरू करने का विचार रखती है। इसके जवाब में कहा गया है कि सरकार बेगूसराय कोई उड़ान योजना में शामिल कर हवाई सेवा शुरू करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

बेगूसराय हवाई पट्टी 20 से 40 सीट के वायुयान के साथ कॉमर्शियल उड़ान के लिए पर्याप्त है। किसी भी हवाई अड्डा से व्यावसायिक हवाई सेवा आरंभ करने के लिए भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय की सहमति आवश्यक है। केन्द्र सरकार की सिविल एविएशन पॉलिसी 2016 के अन्तर्गत क्षेत्रीय सम्पर्कता योजना (आरसीएस) का क्षेत्रीय स्तर पर कार्यान्वयन के क्रम में राज्य सरकार एवं नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये हैं। बिहार सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों पटना, पूर्णिया, दरभंगा, गया, भागलपुर, बेगूसराय, किशनगंज, बाल्मिकीनगर एवं मुजफ्फरपुर को इस योजना में जोड़ते हुए 40 एवं 20 सीटर तक के विमानों से उड़ान यात्रा प्रारंभ करने का अनुरोध किया गया है।

 


आरसीएम के तहत अभी तक नागर विमानन मंत्रालय द्वारा तीन चरण के लिए बीडिंग किया गया है। उक्त तीनों चरण में राज्य सरकार द्वारा नागर विमानन मंत्रालय/भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को प्रस्ताव दिये गये थे। जिसमें से प्रथम चरण में भारतीय वायुसेना के पूर्णिया, दरभंगा एवं बिहटा हवाई अड्डा का चयन किया गया, दरभंगा से व्यावसायिक उड़ान प्रारम्भ हो चुका है। जबकि द्वितीय बिडिंग राउंड में बेगूसराय एयरपोर्ट का चयन किया गया, लेकिन किसी भी उड़ान एजेंसी के द्वारा बेगूसराय में रूचि नहीं दिखायी है तथा क्षेत्रीय सम्पर्कता योजना के तहत भविष्य में होने वाले बीडिंग प्रक्रिया में भी जारी रहेगी।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket