बेगूसराय में दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी के घर में घुसकर डाका
बेगूसरा।जिला में स्वर्ण कारोबारी लगातार अपराधियों के निशाने पर हैं। बुधवार को दिन दहाड़े बेखौफ बदमाशों ने एक व्यवसायी के घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।

घटना जिला मुख्यालय के नगर थाना क्षेत्र स्थित मुंगेरीगंज मोहल्ले की है। इस घटना में स्व. चंद्रभूषण मंडल के घर में घुसकर अपराधियों ने करीब एक सौ ग्राम सोने का आभूषण और एक लाख रुपया लूट लिया है। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घर एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि स्वर्गीय चंद्रभूषण मंडल की पत्नी बबीता देवी मेन रोड में ज्वेलरी दुकान चलाती है। बुधवार कि सुबह करीब नौ बजे बबीता देवी बच्चों को विद्यालय पहुंचा कर घर वापस आई थी। इसी दौरान पीछे से दो नकाबपोश युवक घर में घुस आए तथा बबीता देवी का मुंह बंद कर उसे अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद अपराधियों के डर से गोदरेज खोलकर सोने का चैन, कान की बाली सहित एवं करीब एक सौ ग्राम आभूषण तथा एक लाख नगद लेकर अपराधी फरार हो गए।
अपराधियों के भागते ही हल्ला होने पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए तथा नगर थाना को भी सूचना दी गई। मौके पर स्वर्ण व्यवसायी संघ के पदाधिकारी भी पहुंचे तथा जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी एवं मामले का उद्भेदन नहीं होने पर आंदोलन की धमकी दी है। इधर, दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस वारदात से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। समाचार प्रेषण तक हुए जांच में पुलिस को पीड़ित के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी है, जिसके बाद पुलिस की टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments