प्रतापगढ़ : मतदान कर्मियों को बूथ पर पहुंचाने के लिए 3212 वाहनों का प्रबंध
प्रतापगढ़ । विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को जिले की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए एटीएल ग्राउंड से शनिवार को पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही हैं। एटीएल ग्राउंड पर विधानसभावार पंडाल बनाए गए हैं। इनमें कर्मचारियों के बैठने और सामग्री वितरित करने के लिए अलग-अलग पंडाल हैं। एक पंडाल से पीठासीन का बस्ता, तो दूसरे पंडाल से ईवीएम और वीवीपैट दिया जा रहा है।

2812 बूथों पर 11,248 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। मतदान कार्मिकों को बूथों तक ले जाने के लिए इस वर्ष बसों का इस्तेमाल किया जाएगा। एआरटीओ सुशील मिश्र ने बताया कि चुनाव की गाइड लाइन के मुताबिक किसी भी बूथ पर ट्रक से पोलिंग पार्टी नहीं भेजी जाएगी। 2312 छोटे और बड़े वाहनों की व्यवस्था की गई है, जिसमें 989 बोलेरो, 79 मैजिक, 690 बस, 50 ट्रक और लगभग चार सौ अन्य वाहन है। जिले के 2812 बूथों पर तैनात होने वाले पीठासीन अधिकारियों के लिए पैकेट पूरी तरह तैयार हैं। पीठासीन अधिकारी का बस्ता, ईवीएम और वीवीपैट एटीएल ग्राउंड पर पहुंच गया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments