निकाय चुनाव के लिए भाजपा की तैयारियां तेज
फतेहाबाद । निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा शक्ति केन्द्र 9 के बूथ नम्बर 46, 47 व 48 के अंतर्गत अग्रवाल कॉलोनी, किटी कैलाश कॉलोनी, अंजली कॉलोनी, पुष्प विहार के बूथ कमेटी की बैठक आयोजित हुई। यह बैठक भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं रिटायर्ड एसडीओ पीपी चौपड़ा के अग्रवाल कॉलोनी स्थित निवास पर सम्पन्न हुई।

बैठक में राज्यसभा सदस्य एवं नगर परिषद चुनाव प्रभारी डीपी वत्स ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष स. बलदेव सिंह ग्रोहा ने की। सांसद वत्स ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ता अपने अपने बूथ को मजबूत करें। बूथ मजबूत होगा तो चुनाव मजबूत होगा। डीपी वत्स ने कहा कि निकाय चुनाव आम जनता का चुनाव है, इसलिए भाजपा के प्रति तथा भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के प्रति उनका विश्वास मजबूत करें। हर वार्ड में संबंधित कार्यकर्ता तेजी से सम्पर्क बनाएं। बूथ स्तर पर बैठकें आयोजित कर स्थिति की समीक्षा करें। हर वार्ड से भाजपा समर्थित पार्षद प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित करना अपना लक्ष्य बना लें।
इस मौके पर जिला महामंत्री जगदीश शर्मा, जिला विस्तारक रमेश छिरंग, जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष शम्मी ढींगड़ा, नगर परिषद चुनाव विस्तारक पवन जैन, ओबीसी बैंक के रिटायर्ड मैनेजर व वरिष्ठ भाजपा नेता रामकुमार मेहरा, पीपी चौपड़ा, हुकमचंद तनेजा, कर्मचन्द सरदाना, विरेन्द्र रावत, अमर सिंह पिलानिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments