प्रधानमंत्री मोदी ने कही जोड़ने की बात : रविशंकर प्रसाद
-भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी के ‘मन की बात’ को सुना गया
पटना । भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुनने के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जोड़ने की बात कही है। कभी भी वे मन की बात में राजनीतिक बात नहीं की।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमेशा देश के विभिन्न क्षेत्रों में भारतीयों के द्वारा किये जा रहे कार्यों तथा ऐतिहासिक तथ्यों को लोगों के बीच लाने तथा वैसे लोग जो देश के प्रति सेवा समर्पण के भाव से कार्य करते हैं। उन्हें दिखाने का प्रयास करते रहते हैं । दुनिया में भारत के बढ़ते प्रभाव से लोगों को अवगत कराते हैं।
संवाददाताओं के सवालों के जवाब में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाने के लिए प्रयत्नशील है । बड़ी संख्या में मिशन गंगा के तहत छात्र यूक्रेन से भारत सुरक्षित लाये गये हैं । बिहार के बच्चे भी आ रहे हैं। जो फंसे हैं उन सभी को सुरक्षित भारत में लाया जायेगा । कोरोना काल में भी विदेशों में बड़ी संख्या में फंसे भारतीयों को वंदे भारत के माध्यम से लाया गया था।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments