बीजापुर : दो टिफिन बम व डेटोनेटर के साथ पांच नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर । जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी एवं थाना बीजापुर का बल रविवार सुबह ग्राम पदेड़ा, चेरपाल की ओर निकली थी। अभियान के दौरान पदेड़ा रेगड़गट्टापारा नाले के पास चार नक्सलियों कोरसा सन्नू, मुन्ना हपका, मंगल कोरसा, सोनू हपका को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आवापल्ली और मुरदण्डा के बीच एक नक्सली डीएकेएमएस सदस्य सुखराम कारम उर्फ लच्छु निवासी बेलम नेण्ड्रा को गिरफ्तार किया गया है। नक्सलियों के कब्जे से दो टिफिन बम, डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर, बिजली का तार, नक्सली साहित्य, नक्सली पर्चा एवं पिटठू बैग बरामद किया गया।

गिरफ्तार नक्सली सोनू कोरसा 2020 में मुनगा में पुलिस पार्टी के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल था। वहीं नक्सली कोरसा सन्नू पर वर्ष 2006 में पुलिस पार्टी को जान मारने व कैम्प लूटने की नियत से सीआरपीएफ कैंप चेरपाल पर फायरिंग कर अटैक करने की घटना में शामिल था। गिरफ्तार नक्सली डीएकेएमएस सदस्य सुखराम कारम थाना आवापल्ली क्षेत्रान्तर्गत 22 दिसंबर 2021 को कमरगुड़ा मुरदण्डा मेन रोड पर निर्मित क्रशर प्लांट में खड़ी पोकलेन एवं जेसीबी वाहन में आगजनी की घटना में शामिल था। इसके विरुद्ध थाना बासागुड़ा में एक स्थाई वांरट लंबित है। 2011 में चेरपाल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर आरक्षक पवन मण्डावी की हत्या करने व एसपीओ रमैया पुसपुल का अपहरण कर हत्या करने की घटना में भी शामिल था।

Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments