मप्र : मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट पार्क में पर्यावरण प्रेमी बच्चों के साथ लगाए पौधे
- चार उत्साही और लगनशील बच्चों को साइकिल प्रदान की
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ रविवार को कदम संस्था के पदाधिकारियों, वृक्ष मित्र, श्री सुनील दुबे और अन्य सदस्यों ने पौधे लगाए। करंज और केशिया के पौधे लगाए गए।
इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने 4 पर्यावरण प्रेमी बच्चों को साइकिल और प्रशंसा-पत्र प्रदान किए। कदम संस्था के साथ जुड़े ये बच्चे भोपाल की भीम नगर बस्ती के निवासी हैं। इन बच्चों ने समय-समय पर पौधे लगाने के साथ ही रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सेदारी की है। पौधा-रोपण के अवसर पर वृक्ष मित्र डॉ. रचना डेविड, योगेश गोरे और राजीव चतुर्वेदी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि "वृक्ष मित्र सुनील दुबे के साथ भीम नगर बस्ती के मध्य 300 सप्ताह से वृक्ष रक्षक बच्चे लगातार भोपाल में कदंब के पौधे लगा रहे हैं और जहां भी वृक्ष कटते दिखाई देते हैं, ये बच्चे उसका विरोध करते हैं और तत्काल कटाई रुकवाने हेतु सूचना देते हैं। वृक्ष रक्षक बच्चों का यह कार्य अभिनंदनीय है। इनका यह कार्य समाज को नई राह दिखाने वाला है। मैं उनके इस शुभ प्रयास के लिए अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं देता हूं। "
पौधों का महत्व
आज लगाया गया करंज आयुर्वेदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण माना गया है। करंज का उपयोग धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है। केसिया जावानिका की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएँ बनाने में किया जाता है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments