बलिया के माल्देपुर में चौथी बार आ रहे प्रधानमंत्री मोदी
बलिया । जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए छठे चरण में तीन मार्च को होने वाले चुनाव में जनसमर्थन जुटाने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दोपहर बारह बजे शहर से सटे माल्देपुर में आ रहे हैं। इस जगह पर प्रधानमंत्री मोदी की आज चौथी जनसभा होगी। यह स्थान भाजपा के लिए शुभ माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के अपने अभियान का समापन बलिया के माल्देपुर की सभा से किया था। इसके बाद वे 2016 में अपनी फ्लैगशिप योजना उज्ज्वला योजना का शुभारंभ करने भी इसी मैदान पर आए थे। 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए भी मोदी में यहीं से शंखनाद किया था। तीनों बार उनकी सभाएं सफल साबित हुईं थीं।
इस बार भी इसी मैदान से चुनावी शंखनाद करने के लिए मोदी आ रहे हैं तो भाजपा समर्थकों और प्रत्याशियों में भारी उत्साह है। लोग इस मैदान को भाजपा के शुभ मान रहे हैं। प्रशासन ने मोदी की सभा के लिए किसानों से करीब 45 बीघे जमीन ली है। जनसभा के लिए विशाल हैंगर पंडाल लगाया गया है। लगभग एक हजार पुलिस के जवानों की मुस्तैदी के बीच पीएम मोदी क्या संदेश देते हैं, यह कुछ घंटों में पता चलेगा।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments