यमुनानगर: गांवों में पेयजल की गुणवत्ता जांच होगी :अरोड़ा
-- मोबाइल वैन को विधायक ने दी हरी झंडी
यमुनानगर । यमुनानगर भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पीने के पानी के सैंपल लेकर कैमिकल जांच करने वाली मोबाइल वैन को बुधवार को हरी झंडी दी। यह मोबाइल वैन आज से 17 मार्च तक जिले के भिन्न-भिन्न गांव में जाएगी।

इस मौके पर विधायक अरोड़ा ने कहा कि पानी जीवन का मूल आधार है। सभी को शुद्ध व स्वच्छ पानी मिले इसके लिए सरकार पुरजोर कार्य कर रही है। पानी की जांच व आम जनता को पानी की शु़द्धता के प्रति सजग करने के लिए मोबाइल वैन गांव-गांव जाकर पीने के पानी के सैंपल लेकर मौके पर ही उसकी गुणवता की जांच करेगी। मोबाइल वैन के साथ जहां एक कैमिस्ट , लैब असिस्टैंट होंगे वहीं संबंधित उपमंडल अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की टीम कैमिकली जांच के लिए समन्वय स्थपित करेंगे। साथ ही अन्य आईईसी गतिविधियों के लिए वॉसो का स्टाफ जिसमें बीआरसी अपने संबंधित ग्राम पंचायत में आमजन को पीने के पानी के प्रति जागरूक करेंगे।
उन्होंने बताया कि पानी जीवन का आधार है। मोबाइल वैन कैमिकल जांच करके पानी की गुणवत्ता परखेगी। मोबाइल वैन एक दिन में 7 ग्राम पंचायतों की विजिट करेगी। एक ग्राम पंचायत से एक ही सैंपल लिया जाएगा। जिसमें पानी की टी.डी.एस, पी एच, फ्लोराइड, आयरन,टोटल हार्डनेस, सल्फेट, नाइट्रेट, जिंक, ट्रबीडीटी की जांच होती है। लैब में 10 पैरामीटर की जांच होती है। जिसकी कैमिकली जांच करके गुणवत्ता परखी जाएगी। इसके परिणाम को भारत सरकार व विभाग की वैबसाइट पर भी अपडेट किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक दिन का रोड मैप भी बना लिया गया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments