प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, हत्यारा गिरफ्तार
नवादा ।जिले में नक्सल प्रभावित इलाका रजौली थाना क्षेत्र के सोहदा गांव में बीती देर रात प्रेमी ने अपनी प्रेमिका रुपू यादव की 17 वर्षीय पुत्री गौरी कुमारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में मृतका के स्वजनों ने प्रेमी रवि कुमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपित सिरदला थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलते पर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। बताया जाता है तो दोनों के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी के बीच देर रात युवक ने पीट-पीटकर हत्या कर दिया हत्या के मामले की जानकारी मिलते ही पूरे इलाका में कोहराम मच गया है।
युवक की गिरफ्तारी कल पुलिस के द्वारा विशेष पूछताछ की जा रही है।आखिरकार युवक के द्वारा युवती की हत्या क्यों की गई है।अभी इस मामले पर परिवार के लोगों भी कुछ नहीं बता रहे हैं। लेकिन प्रेम प्रसंग में हत्या के मामले में पूरे इलाका में कोहराम मच गया है। नवादा के एसपी ने बताया कि शीघ्र ही हत्या के कारणों का भी पता लगा लिया जाएगा कि आखिर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या किस हालात में की।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments