#love Affairs: 2 बच्चे की मां से मिलने आया प्रेमी... लोगों ने पकड़ा

#love Affairs: 2 बच्चे की मां से मिलने आया प्रेमी... लोगों ने पकड़ा

सीतामढ़ी में लोगों ने साथ में देखकर कमरा बाहर से किया बंद, पुलिस को बुलाया फिर...

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
सीतामढ़ी में शादी शुदा प्रेमी-प्रेमिका को एक साथ ग्रामीणों ने पकड़ा है। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया

IMG_20230628_105503


सीतामढ़ी में शादी शुदा प्रेमी-प्रेमिका को एक साथ ग्रामीणों ने पकड़ा है। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना जिले पुपरी थाना क्षेत्र की है। मंगलवार की रात जैसे ही गांव के लोगों ने दोनों को एक साथ पकड़ा, उनकी क्लास लेनी शुरू कर दी। गांव के बुजुर्गों के कहने पर पुलिस को जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुपरी थाना की पुलिस के हवाले कर दिया।

प्रेमिका दो बच्चे की मां है
बताया जा रहा है की दोनों शादी शुदा और बच्चे वाले हैं। बावजूद गांव में महिला के घर में दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे। मो. इसराफिल की शादी डेढ़ साल पहले हो चुकी है। उसे एक लड़का भी है। जबकि उसकी प्रेमिका दो बच्चे की मां है।

दोनों में आपसी तालमेल काफी समय से चला आ रहा है। देर रात को इसराफिल को उसकी प्रेमिका के घर में देख मोहल्ले लोगों ने बाहर से गेट बंद कर दिया। पुलिस को सूचना दी। बाद में दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

महिला इसराफिल से शादी कर लेने पर आमादा है। वहीं इसराफिल की दूसरी पत्नी पति के बारे में सुनकर पहली वाली मायके से पहुंच गई और हंगामा होने लगा। इसराफिल की पत्नी ने स्थानीय पुपरी थाना की पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

प्रेमिका महिला का पति के आने का इंतजार में पुलिस ने सभी को समझाकर शांत कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उनका कहना है की सभी को एक साथ बैठाने के बाद फैसला किया जाएगा।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket