बगहा में चाकू मारकर किशोर की हत्या

बगहा में चाकू मारकर किशोर की हत्या

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बगहा। पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज- बेतिया मुख्य मार्ग (Narkatiyaganj-Bettiah Main Road) के दिउलिया (Diuliya) के समीप कुछ युवकों ने एक किशोर को चाकू मारकर मौत (Death) के घाट उतार दिया। घटना के बाद परिजनों ने खून से लथपथ 13 वर्षीय शोहेल को अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां आज चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के […]

बगहा। पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज- बेतिया मुख्य मार्ग (Narkatiyaganj-Bettiah Main Road) के दिउलिया (Diuliya) के समीप कुछ युवकों ने एक किशोर को चाकू मारकर मौत (Death) के घाट उतार दिया। घटना के बाद परिजनों ने खून से लथपथ 13 वर्षीय शोहेल को अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां आज चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक तीन भाईयों में शोहेल मझला भाई था। मृतक के भाई ने बताया कि मामूली विवाद में गांव के असलम के दो बेटों ने चाकू मारकर उसके भाई को मौत के घाट उतार दिया। चिकित्सक ब्रजकिशोर प्रसाद ने बताया कि युवक के दाएं सीने में चाकू लगे हैं। अस्पताल (Hospital) में आने के पूर्व ही मौत हो चुकी थी।

मृत नाबालिग नरकटियागंज नगर के वार्ड संख्या 24 का बताया जा रहा है। अस्पताल में शिकारपूर थाना (Sikarpur Police Station) के प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन (Trainee DSP cum SHO Saddam Hussain) के साथ पुलिस निरीक्षक केके गुप्ता (Police Inspector KK GUPTA) और अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुँचकर परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस ने शव (Deadbody) को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजकर जांच पड़ताल कर रही है। आरोपितो की धरपकड़ के लिए पुलिस (Police) ने छापेमारी (Raid) करनी शुरू कर दी है।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम