भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ी: रक्सौल से श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ी: रक्सौल से श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार

Reported By SAGAR SURAJ
Updated By SAGAR SURAJ
On

 

सागर सूरज/ विक्की विजेंदर

मोतिहारी। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र स्थित रक्सौल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध गतिविधियों पर अपनी सतर्कता और बढ़ा दी है। 

सीमा के साये में गिरती नैतिकता: रॉयल लवली रिसॉर्ट में देह व्यापार का पर्दाफाश Read More सीमा के साये में गिरती नैतिकता: रॉयल लवली रिसॉर्ट में देह व्यापार का पर्दाफाश

शुक्रवार दोपहर सीमा चौकसी के दौरान इंडो-नेपाल मैत्री पुल पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) की 47वीं बटालियन ने नेपाल से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक श्रीलंकाई नागरिक को पकड़ा।

A Line Drawn in Uniform: How Integrity Found Its Voice in East Champaran” Read More A Line Drawn in Uniform: How Integrity Found Its Voice in East Champaran”

 यह गिरफ्तारी नियमित जांच अभियान के दौरान हुई।

घोड़ासहन में पकड़ी पिकअप पर विवाद — पुलिस बोली, वैध बिल पर हो रहा था व्यवसाय", Read More घोड़ासहन में पकड़ी पिकअप पर विवाद — पुलिस बोली, वैध बिल पर हो रहा था व्यवसाय",

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान श्रीलंका निवासी हनीफ कांची के रूप में की गई है। तलाशी में उसकी पासपोर्ट, वीजा या भारत में प्रवेश से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। 

Screenshot_2026-01-10-19-31-07-27_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12
रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार श्रीलंकाई नागरिक


एसएसबी जवानों ने उसके पास से नेपाली करेंसी, श्रीलंकाई पहचान पत्र, मोबाइल, कैमरा और कुछ निजी वस्तुएं बरामद कीं। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए हरैया थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

अवैध आवागमन का गढ़ बनता बॉर्डरभारत-नेपाल की लगभग 1,751 किलोमीटर लंबी खुली सीमा में रक्सौल-वीरगंज मार्ग सबसे संवेदनशील बिंदु माना जाता है।

 यह क्षेत्र बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पड़ता है और नेपाल के तराई इलाके तक सीधा संपर्क रखता है। 

सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां मानव तस्करी, विदेशी नागरिकों का अवैध घुसपैठ, नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी जैसी चुनौतियाँ लंबे समय से बनी हुई हैं। 

अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के इस खुले स्वरूप का फायदा उठाकर कई संदिग्ध गिरोह सक्रिय हैं, जिन पर सुरक्षा एजेंसियां लगातार नजर रखती हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय


हनीफ कांची की गिरफ्तारी के बाद एसएसबी, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), और एनआईए (NIA) जैसी सुरक्षा एजेंसियों ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। 

प्रारंभिक स्तर पर यह पता लगाया जा रहा है कि क्या इस विदेशी नागरिक का किसी अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क या तस्करी गिरोह से संबंध है। एजेंसियों को इस बात की भी जांच करनी है कि क्या वह भारत में ठहरने या किसी मिशन के संबंध में आया था।

स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त पूछताछ जारी है, जबकि सीमा पर निगरानी तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।

 सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से हो रही संदेहास्पद आवाजाही ने यह जरूरी बना दिया है कि हर गतिविधि पर डिजिटल सर्विलांस और इंटेलिजेंस समन्वय को और मजबूत किया जाए।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

पुलिस और आम नागरिकों के बीच संवाद है जरूरी: डीआईजी पुलिस और आम नागरिकों के बीच संवाद है जरूरी: डीआईजी
बीएनएम मोतिहारी। शहर के लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में अकाउंटेबिलिटी ऑफ पुलिस टुवर्ड्स सिटीजंस विषय पर...
भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ी: रक्सौल से श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार
घोड़ासहन में पकड़ी पिकअप पर विवाद — पुलिस बोली, वैध बिल पर हो रहा था व्यवसाय",
बीएनएम इम्पैक्ट: भ्रष्ट दरोगा पंकज कुमार सस्पेंड, मोतिहारी एसपी की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप
सीमा के साये में गिरती नैतिकता: रॉयल लवली रिसॉर्ट में देह व्यापार का पर्दाफाश
A Line Drawn in Uniform: How Integrity Found Its Voice in East Champaran”
साईबर थाना की बड़ी कार्रवाई, झारखंड कनेक्शन से जुड़ा ठगी नेटवर्क खुला — एक आरोपी गिरफ्तार

Epaper

YouTube Channel

मौसम