
आपतिजनक स्थिती में छात्रा के साथ पकड़ा गया शिवहर का टीचर
हाथ जोड़कर बोला- माफ कर दीजिए, अब नहीं करूंगा

शिवहर में एक बंद स्कूल के क्लास रूम में छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में टीचर पकड़ा गया। गांव के कुछ युवकों ने एक छात्रा को किताब लेकर स्कूल जाते देखा। रविवार को स्कूल बंद रहता है। इससे युवकों को शक हुआ और उस लड़की का पीछा किया। युवकों ने टीचर को छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। युवक छात्रा को कुर्सी पर बैठाकर डांट रहे हैं। युवक कहते हैं कि यही सब करती हो। लड़की कान पकड़कर माफी मांगती है। वह कहती है कि अब नहीं करेंगे।
वहीं, टीचर युवकों के सामने रो रहा होता है। रोते-रोते कहता है कि गलती हो गई। मुझे माफ कर दीजिए। अब आगे से दोबारा गलती नहीं करेंगे। टीचर यह भी कहना रहा है कि किताब लेना था। युवक कहता है कि रविवार को स्कूल बंद रहता है। आप स्कूल कैसे आ गए।
युवकों ने छात्रा और शिक्षक को रंगे हाथों पकड़ा तो दोनों के होश उड़ गए। पकड़े जाने पर शिक्षक ने कहा अब दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे। नाबालिग छात्रा ने कहा शिक्षक ने उसे किताब देने के बहाने बुलाया था।मामला शिवहर जिले के श्री राम खेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक +2 विद्यालय कुशहर का है। युवकों ने रविवार को एक छात्रा को स्कूल में जाते देखा तो उन्हें शक हुआ। चुपके से पीछा किया तो देखा स्कूल के शिक्षक और छात्रा आपत्तिजनक स्थिति में है। युवकों ने उनका वीडियो बना लिया। शिक्षक और छात्रा को जैसे ही पता चला कि उन्हें कोई देख रहा है। दोनों तेजी से उठे और बाहर निकल गए।
टीचर ने युवकों से बार बार माफी मांगी। ऐसी गलती दोबारा नहीं करने का वादा किया। युवकों ने टीचर और छात्रा को हिदायत देकर छोड़ दिया। फिलहाल मामला थाने तक नहीं पहुंचा है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments