अपराधियों के विरुद्ध मोतिहारी एसपी का ‘क्रैक डाउन’, दहशत का माहौल पैदा करने वाले खुद दहशत मे

अपराधियों के विरुद्ध मोतिहारी एसपी का ‘क्रैक डाउन’, दहशत का माहौल पैदा करने वाले खुद दहशत मे

Reported By SAGAR SURAJ
Updated By SAGAR SURAJ
On
कोटवा थाना अंतर्गत बंगरा मे भी जमीन कब्जे को लेकर फायरिंग हुई, जिसमे एक आदमी की मौत गोली लगने से हो गई | मामले मे पुलिस की ऐसी दबिश पड़ी की दो अभियुक्त को न्यायालय मे आत्म समर्पण करना पड़ा |

 

Read More  Operation 'Kurki' Wreaked Havoc Among Absconders 

सागर सूरज

Read More Vivek Singh' Murder Sparked Widespread Outrage In Motihari 

मोतिहारी : पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात मोतिहारी मे पदस्थापना के साथ ही पुरी तरह फॉर्म मे आ गए है | एक तरफ अपराधियों और वरंटियों के गिरफ़्तारी हेतु निरंतर जारी ‘क्रैक डाउन’ तो वही कुल छह ‘क्विक रेस्पॉन्स टीम’ जिसमे महिला, बाइक, ब्रज, दंगा टीम और दो सामान्य टीम शामिल है, की गठन कर एक बेहतर पुलिसींग की ओर जिले की पुलिस को भेजने का प्रयास किया जा रहा है |

Read More Vivek Thakur Murder: Police Announced Rs 25K Bounty on Jhunna Singh, issues Ultimatum to Surrender Within 48 hours

पदस्थापना के बाद हुए सभी बड़ी- छोटी घटनाओं मे त्वरित कार्रवाई, साथ ही हत्या जैसे बारदातों मे दोषियों पर कुछ इस तरह दबाब की सभी कही ना कही खुद को सरेंडर करने मे ही अपनी भलाई समझते दिख रहे है | बंगरा हत्याकांड को लेकर कोटवा थाना प्रभारी की लापरवाही को देखते हुए हुई कारवाई से यह स्पष्ट है कि पुलिस अधिकारी भी लापरवाही की स्थिति मे बकशे नहीं जाएंगे |

अपराध और अपराधियों की बात छोड़ दे तो शहर के जाम के प्रति भी पुलिस अधीक्षक खासे संजीदा दिखे | उन्होंने जाम से निबटने के लिए अधिकारियों की संख्या बढ़ाने की बात कही वही सभी को वायरलेस सिस्टम से लैस करने की बात कही |

IMG-20240923-WA0068

उल्लेखनीय है कि पूर्वी चंपारण जिला नेपाल सीमा से जुड़े होने और खुली सीमा होने के कारण वैसे ही अपराध और अपराधियों के लिए सेफ ज़ोन माना जाता रहा है | कारण यह कि अपराधी कोई भी घटना को अंजाम दे कर आसानी से बॉर्डर क्रॉस कर जाते रहे है | लेकिन इधर के दिनों मे बिहार सरकार द्वारा जमीन सर्वे की शुरुआत के साथ ही जमीन कब्जे को लेकर कई हिंसक बरदात होने शुरू हो गए | गोलियां चली और हत्याएं भी हुई | पुलिस अधीक्षक ने एक तरफ  घटना मे शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की वही जमीन विवाद को सुलझाने को लेकर थाना और अंचल स्तर से बैठके करवाने पर भी जोर दिया |

लाइसन्सी हथियार के प्रदर्शन करने वालों के साथ साथ डीजे संचालकों पर भी नकेल कसने की दिशा मे पुलिस अधीक्षक ने अपना स्पष्ट आदेश जारी कर दिया है | आदेश नहीं मानने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी और गिरफ़्तारी के सख्त आदेश जारी कर दिए गए है | माना जा रहा है कि डीजे की धुन पर डांस करते करते लोग मार पीट पर उतारू हो जा रहे है |

बीजधारी थाना क्षेत्र मे एक स्कूल प्रहरी के हत्या मामले का उद्भेदन भी घटना के 12 घंटे के भीतर हो गया और अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया, एसआईटी का गठन भी हुआ और गिरफ्तारियां भी हुई | यही नहीं मधुबन के बाँकी गाँव मे भी जमीन को लेकर फायरिंग हुई जिसमे एक बच्ची की मौत हो गई | इसमे भी गिरफ्तारियों हुई साथ ही कोटवा थाना अंतर्गत बंगरा मे भी जमीन कब्जे को लेकर फायरिंग हुई, जिसमे एक आदमी की मौत गोली लगने से हो गई | मामले मे पुलिस की ऐसी दबिश पड़ी की दो अभियुक्त को न्यायालय मे आत्म समर्पण करना पड़ा |  

IMG-20240916-WA0037~2 (1)

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER