मोतिहारी मे डाटा ऑपरेटर की गोली मार हत्या

मोतिहारी मे डाटा ऑपरेटर की गोली मार हत्या

Reported By SAGAR SURAJ
Updated By SAGAR SURAJ
On

Screenshot_2024-12-31-19-41-44-71_5f5619b84f3ebc3a563defbf3321deaf~2

 

Read More मोतिहारी मे कौन फेंक जाता है अज्ञात लाशें ?

पुलिस ने बताया कि गोबिंदगंज के रडिया गाँव के करीब कुबेर पांडे सड़क पर गिरे हुये नजर आए, ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को फोन किया | हत्या इतनी सावधानी से की गई थी कि पुलिस भी थोड़ी देर दिग्भ्रमित हो गई और दुर्घटना मे मौत की बात समझते हुये, इसे मोतिहारी सादर अस्पताल भेज दिया, परंतु जब चिकित्सक ने कपड़े हटा कर देखा तो बुलेट के निशान पाए गए |

सागर सूरज 

मोतिहारी : पुलिस के लाख सख्ती के वावजूद आपराधिक बारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है | मंगलवार को गोबिंदगंज थाना क्षेत्र मे कुबेर पांडे नामक एक व्यक्ति की गोली मार हत्या कर दी गई है | व्यक्ति पहाड़पुर बीआरसी का डाटा ऑपरेटर बताया जाता है, जो पहले हरसिद्धि और अरेराज बीआरसी मे भी कार्य कर चुका है |

पुलिस ने बताया कि गोबिंदगंज के रडिया गाँव के करीब कुबेर पांडे सड़क पर गिरे हुये नजर आए, ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को फोन किया | हत्या इतनी सावधानी से की गई थी कि पुलिस भी थोड़ी देर दिग्भ्रमित हो गई और दुर्घटना मे मौत की बात समझते हुये, इसे मोतिहारी सादर अस्पताल भेज दिया, परंतु जब चिकित्सक ने कपड़े हटा कर देखा तो बुलेट के निशान पाए गए |

एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना मे त्वरित कार्रवाई को लेकर अरेराज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व मे एक एसआईटी का गठन किया है | पुलिस ने बताया कि घटना के उद्भेदन को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है | प्रथम दृष्यन्त घटना जमीनी विवाद को लेकर कारित बताई जा रही है | एसडीपीओ रंजन कुमार और थाना प्रभारी घटना स्थल पर घंटों मौजूद रहे |  

पहाड़पुर थाना क्षेत्र के लौकाहा, पकड़िया के रहने वाले कुबेर पांडे बड़े ही नम्र और दयालु स्वभाव के व्यक्ति थे | घटना के बाद लोग कई तरह के सवाल कर रहे है |

जानकारों ने बताया कि इसी रडिया गाँव के रहने वाले विवेक सिंह की हत्या रघुनाथपूर क्षेत्र मे कर दी गई थी | इस मामले मे हत्यारा सहित तीन लोग गिरफ्तार हो चुके है जबकि घटना मे शामिल षड्यंत्रकारियों की भी पहचान हो चुकी है, लेकिन अभी भी सभी षड्यंत्रकारी पुलिस की पकड़ से बाहर है | पुलिस साक्ष्य जुटाने की बात कह कर इन षड्यंत्रकारियों पर से पर्दा उठाने से परहेज करती दिख रही है |   

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम