
विधायक ने कहा माता सीता का चीरहरण हुआ, तो होने लगे ट्रोल। भाजपा के इस पूर्व मंत्री के सनातन ज्ञान पर सवाल
पर्यटन विभाग के फंड से सम्पन्न हो रहा है भुईया बाबा महोत्सव

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने ‘बॉर्डर न्यूज मिरर’ से बात करते हुये रामायण के एक प्रसंग की चर्चा मे माँ जानकी के चीरहरण की बात कह दी, फिर क्या था | विधायक के इस बात को विरोधियों ने हाथों- हाँथ लिया और सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया
सागर सूरज
मोतिहारी : विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे मे नेताओं के किसी भी हरक्कत को तूल पकड़ने मे देर नहीं लगती | अब मोतिहारी विधान सभा से चार बार से भाजपा के विधायक रहे प्रमोद कुमार अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे है | बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने ‘बॉर्डर न्यूज मिरर’ से बात करते हुये रामायण के एक प्रसंग की चर्चा मे माँ जानकी के चीरहरण की बात कह दी, फिर क्या था | विधायक के इस बात को विरोधियों ने हाथों- हाँथ लिया और सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया |
मामला मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के पिप्रकोठी प्रखण्ड स्थित झखड़ा गाँव मे माता सबरी और भुईया बाबा महोत्सव के आयोजन की पूर्व तैयारी के अवसर पर बॉर्डर न्यूज मिरर के कैमेरे के समक्ष भुईया बाबा की महता का बखान करते हुये कहा कि माता सबरी भुईया बाबा के यह रहती थी | जब माता सीता का चीरहरण हुआ तो रावण का पता सबरी ने बताया | विधायक ने रामायण और महाभारत के इन महत्वपूर्ण प्रसंगों को लेकर अज्ञानता पर सवाल उठाए जा रहे है | विधायक पर तथ्यों को तोड़ मरोड़ का प्रस्तुत करने के आरोप लग रहे है वही विधायक समर्थकों का कहना है जुबान फिसल गई होगी |
एक तो बताया गया कि सबरी मातंग ऋषि के आश्रम मे रहती थी वही माता सीता का रावण ने अपहरण किया था जबकि द्रौपदी का चीर हरण कौरवों द्वारा किया गया था | वायरल विडिओ के बाद सोशल मीडिया पर विधायक के सनातन ज्ञान को लेकर सवाल किया जा रहा है |
इंजीनियर अजय कुमार आजाद ने विधायक के एलएलबी डिग्री को तेजस्वी यादव के नवमी की डिग्री से तुलना करते हुए कहा की नवमी को भी यह पता होगा अपहरण और चीर हरण मे क्या फर्क है | अधिवक्ता ममता रानी वर्मा ने कहा जुबान फिसल गई होगी |
जानकारों ने बताया कि झखड़ा गाँव मे मल्लाह जाती और दलितों पर निशान साधने के नियत से भाजपा इस महोत्सव की तैयारी कर रही है | जिसमे सांसद राधा मोहन सिंह सहित बिहार के कई मंत्री और विधायक के भी आए कि संभावनए जताई जा रही है |
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने ‘बॉर्डर न्यूज मिरर’ से बात करते हुये रामायण के एक प्रसंग की चर्चा मे माँ जानकी के चीरहरण की बात कह दी, फिर क्या था | विधायक के इस बात को विरोधियों ने हाथों- हाँथ लिया और सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया |
मामला मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के पिप्रकोठी प्रखण्ड स्थित झखड़ा गाँव मे माता सबरी और भुईया बाबा महोत्सव के आयोजन की पूर्व तैयारी के अवसर पर बॉर्डर न्यूज मिरर के कैमेरे के समक्ष भुईया बाबा की महता का बखान करते हुये कहा कि माता सबरी भुईया बाबा के यह रहती थी | जब माता सीता का चीरहरण हुआ तो रावण का पता सबरी ने बताया | विधायक ने रामायण और महाभारत के इन महत्वपूर्ण प्रसंगों को लेकर अज्ञानता पर सवाल उठाए जा रहे है | विधायक पर तथ्यों को तोड़ मरोड़ का प्रस्तुत करने के आरोप लग रहे है वही विधायक समर्थकों का कहना है जुबान फिसल गई होगी |
एक तो बताया गया कि सबरी मातंग ऋषि के आश्रम मे रहती थी वही माता सीता का रावण ने अपहरण किया था जबकि द्रौपदी का चीर हरण कौरवों द्वारा किया गया था | वायरल विडिओ के बाद सोशल मीडिया पर विधायक के सनातन ज्ञान को लेकर सवाल किया जा रहा है |
इंजीनियर अजय कुमार आजाद ने विधायक के एलएलबी डिग्री को तेजस्वी यादव के नवमी की डिग्री से तुलना करते हुए कहा की नवमी को भी यह पता होगा अपहरण और चीर हरण मे क्या फर्क है | अधिवक्ता ममता रानी वर्मा ने कहा जुबान फिसल गई होगी |
जानकारों ने बताया कि झखड़ा गाँव मे मल्लाह जाती और दलितों पर निशान साधने के नियत से भाजपा इस महोत्सव की तैयारी कर रही है | जिसमे सांसद राधा मोहन सिंह सहित बिहार के कई मंत्री और विधायक के भी आए कि संभावनए जताई जा रही है |

Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments