सागर सूरज
मोतिहारी: मोतिहारी मे कथित रूप से ड्रिंक और ड्राइव मामले मे शहर के भवानीपुर जीरात के एक गरीब व्यक्ति की हुई मौत मामले मे पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है | आरोपी छतौनी निवासी शिवाजी के पुत्र 25 वर्षिय उदेश्य के खून के नमूने लेकर पुलिस यह तसदीक करने मे जुट गई है कि क्या वाकई मे बाइक ड्राइविंग के वक्त उदेश्य कुमार ने शराब पी रखी है |
बताया गया कि रविवार को बाइक चालक के लापरवाही से एक 35 वर्षिय युवक की मौत नेशनल हाइवे स्थित रहमानीय मोड़ पर घटना स्थल पर ही हो गई | मामले मे बाइक चालक भी घायल हो गया, जो वर्तमान मे रहमानिया अस्पताल मे भर्ती है | पुलिस प्रशासन पर घटना मे लिपा-पोती का आरोप लगते हुए स्थानीय लोगों द्वारा सड़क को जाम किया गया, जिसे प्रशासन के अस्वासन के बाद वापस ले लिया गया |
थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने कहा कि मामले मे अभी तक कोई आवेदन नहीं आया है, फिर भी पुलिस अपने स्तर से प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है, जबकि पीड़ित पक्षों ने कहा कि थोड़ी देर मे थाने मे आवेदन भेज दी जाएगी | परिजन मृतक के दाह संस्कार मे व्यस्त हो गए थे यही कारण है कि आवेदन मे विलंब हो गई |
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान छतौनी थाना क्षेत्र के भवानीपुर जीरात निवासी स्वर्गीय हरिवंश प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र उमाशंकर प्रसाद उर्फ़ चाहा के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उद्देश्य अपनी बाइक से काफ़ी तेज़ी से आ रहा था। इसी बीच सड़क पार करने के दौरान ठोकर मार दिया। जिससे चाहा सड़क पर ही गिर गया। आस पास के लोग जब तक पहुंचे उमाशंकर की मौत हो चुकी थी। वही बाइक चला रहा युवक उद्देश्य भी घायल हो गया, जिसे 112 की पुलिस ने उठाकर रहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। जैसे ही इस बात की जानकारी मोहल्लेवासी को लगी सभी घटना स्थल पर पहुंचकर हंगामा करने लगे।
वहीं इस दौरान मोहल्ले वासियों ने 112 कि पुलिस पर पक्ष पात का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम कि सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी जितेश पांडे, छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार मौक़े पर पहुंचकर सभी को समझा बुझाकर शांत कराया और सड़क जाम समाप्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments