
कोरोना के 5880 नए मरीज, पिछले दिन से 10% अधिक
देश में कोरोना के 5,880 नए केस, 24 घंटे में 12 की मौत, हर 100 में से 7 मरीज पॉजिटिव
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,880 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 12 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 3,481 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 4,41,96,318 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.73% है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 35,199 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 6.91% है।टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 205 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 85,076 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.28 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।
देश में अभी 35,199 एक्टिव मरीज हैं। मतलब इतने लोगों का इलाज देश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। रिकवरी दर बढ़कर 98.74 प्रतिशत हो चुके हैं। इस बीच, पिछले 24 घंटों में 12 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 53,09,79 हो गई है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments