जीजा की बहन से चल रहा था अफेयर,प्यार में बाधक बने जीजा को गला दबाकर साले ने मार डाला

जीजा की बहन से चल रहा था अफेयर,प्यार में बाधक बने जीजा को गला दबाकर साले ने मार डाला

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By RAKESH KUMAR
On
तीन दिन पूर्व दोनों घर से फरार भी हो गए थे मृतक की पत्नी का कहना है कि उसकी ननद और भाई के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करने के लिए तैयार थे. तीन दिन पूर्व दोनों घर से फरार भी हो गए थे, लेकिन दोनों पकड़े गये. इसी बात को लेकर समझौता करने मृतक अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया था

  BNM PRI

 

औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड के अंबा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव रविवार की रात ससुराल वालों ने दामाद की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 स्थित मिनी बीघा गांव निवासी 28 वर्षीय जोगेश्वर राम के पुत्र मुनील राम के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. वही ससुराल वाले फरार है

मुनील की सांसे चल रही थी

मृतक की पत्नी संजू देवी ने बताया कि सोमवार की सुबह जब मुनी नहीं जगा तो उसे जगाने के लिए गई. हालांकि उस दौरान मुनील की सांसे चल रही थी, लेकिन जब कुछ देर बाद फिर जगाने गई तो देखा कि वह मृत पड़ा है. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. फिर तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

तीन दिन पूर्व दोनों घर से फरार भी हो गए थे

मृतक की पत्नी का कहना है कि उसकी ननद और भाई के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करने के लिए तैयार थे. तीन दिन पूर्व दोनों घर से फरार भी हो गए थे, लेकिन दोनों पकड़े गये. इसी बात को लेकर समझौता करने मृतक अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया था. जहां उसके साला संतोष ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले शराब पिलाया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी.बताया जाता है कि जीजा की बहन से साले का अफेयर चल रहा था. दोनों शादी करने के लिए तैयार थे, लेकिन युवक का जीजा इससे इंकार कर रहा था, जिसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना के संबंध में अंबा थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि साले और बहन के बीच चल रहे अफेयर को लेकर नाराजगी में गला दबाकर हत्या की गई है. जिसमें मृतक के साला संतोष को आरोपी बनाया गया है. घटना के बाद से आरोपी संतोष फरार है. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम