शराब पीकर थाना पहुंचे जनप्रतिनिधि, पैरवी के चक्कर में पहुंचे जेल
सागर सूरज
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में जनप्रतिनिधि की एक हरकत चर्चा का विषय बन गई है। जानकारी के मुताबिक, विशुनपुरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमार (पिता रामकृपाल ठाकुर) सोमवार को थाना क्षेत्र में दर्ज एक हत्या के प्रयास मामले में एक आरोपी की पैरवी करने पहुंचे थे।
पुलिस का कहना है कि मनीष कुमार नशे की हालत में थाना पहुंचे थे, जिसके बाद जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई।थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए जनप्रतिनिधि को अरेस्ट कर मेडिकल जांच कराई और फिर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह घटना उस “पैरवी संस्कृति” पर सवाल उठाती है, जो हाल के दिनों में कई थानों में देखी जा रही है, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधि कानून से ऊपर समझते हुए केसों में दबाव बनाने या हस्तक्षेप करने पहुंच जाते हैं।
कानून-व्यवस्था के जानकारों का कहना है कि पुलिस थाने में पैरवी करने की यह प्रवृत्ति प्रशासनिक कामकाज और न्याय प्रक्रिया दोनों को प्रभावित करती है। पिपरा प्रकरण अब इस बात का उदाहरण बन गया है कि कानून सबके लिए समान है, चाहे वह आम नागरिक हो या जनप्रतिनिधि l
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments