जमीन सर्वे के बीच मोतिहारी के कोल्हूहरवा में फायरिंग, वकील सहित 5 गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल जब्त
सागर सूरज
मोतिहारी : पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के कोल्हूहरवा में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई है।
ज़िले में चल रहे व्यापक जमीन सर्वे, कानूनन कब्जे और कागजी प्रमाणों के महत्व के बीच एक पक्ष कब्जा लेने तो दूसरा पक्ष अपना कब्जा बचाने की कोशिश में आमने-सामने आ गया। ऐसे माहौल में तनाव बढ़ते-बढ़ते गोली चलने तक पहुंच गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मिली जानकारी के अनुसार, फायरिंग के इस मामले में अधिवक्ता प्रकाश चौधरी पर गोली चलाने का आरोप लगा है और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक सूचना में एक व्यक्ति के घायल होने की बात सामने आई, लेकिन बाद में स्पष्ट किया गया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
पुलिस ने मौके से लाइसेंसी पिस्टल को जप्त कर लिया है और कुल पाँच आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी प्रकाश चौधरी के खिलाफ पहले से आपराधिक इतिहास भी दर्ज है, जिसकी पुलिस तफ्तीश कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, बिहार में भूमि सुधार, सर्वे और नये रिकॉर्ड तैयार होने की प्रक्रिया तेज होने के बाद जिले के कई इलाकों में जमीन पर दावे और कब्जे को लेकर विवाद बढ़े हैं। एक पक्ष सरकारी कागज और सर्वे के आधार पर जमीन पर कब्जा लेने की कोशिश कर रहा है, जबकि दूसरा पक्ष पुराने कब्जे और रिवाज का हवाला देकर प्रतिरोध कर रहा है।
इसी खींचतान में कई जगह तनाव, मारपीट और फायरिंग जैसी घटनाएं बढ़ने लगी हैं, जिससे कानून-व्यवस्था पर चुनौती खड़ी हो रही है।
ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए एसपी ने जिलाभर की पुलिस को निर्देश दिया है कि जमीन विवाद से जुड़े मामलों में विशेष एहतियात बरती जाए।
उन्होंने साफ कहा है कि पुलिस बल मौके पर भीड़ के बीच अनावश्यक रूप से न उलझे, बल्कि सुरक्षित दूरी बनाकर अंचलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी जैसे वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशों का पालन करे।
एसपी ने यह भी चेतावनी दी है कि जमीन विवाद के नाम पर कोई भी पक्ष हथियार का प्रदर्शन या फायरिंग कर कानून को हाथ में लेता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह आम नागरिक हो या अधिवक्ता जैसा पेशेवर व्यक्ति ही क्यों न हो। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा अधिवक्ता के पिस्तौल की अनुज्ञप्ति रद्द होंगी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments