बीएनएम इम्पैक्ट: भ्रष्ट दरोगा पंकज कुमार सस्पेंड, मोतिहारी एसपी की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप

बीएनएम इम्पैक्ट: भ्रष्ट दरोगा पंकज कुमार सस्पेंड, मोतिहारी एसपी की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप

Reported By SAGAR SURAJ
Updated By SAGAR SURAJ
On

 

सागर सूरज 

मोतिहारी : बीएनएम की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट पर मोतिहारी जिले में बड़ा प्रशासनिक एक्शन हुआ है।

सीमा के साये में गिरती नैतिकता: रॉयल लवली रिसॉर्ट में देह व्यापार का पर्दाफाश Read More सीमा के साये में गिरती नैतिकता: रॉयल लवली रिसॉर्ट में देह व्यापार का पर्दाफाश

 बीएनएम पर प्रसारित भ्रष्टाचार से जुड़ी खबर के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने पताही थाना के दरोगा पंकज कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

साईबर थाना की बड़ी कार्रवाई, झारखंड कनेक्शन से जुड़ा ठगी नेटवर्क खुला — एक आरोपी गिरफ्तार Read More साईबर थाना की बड़ी कार्रवाई, झारखंड कनेक्शन से जुड़ा ठगी नेटवर्क खुला — एक आरोपी गिरफ्तार


 एसपी की इस सख्ती के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

A Line Drawn in Uniform: How Integrity Found Its Voice in East Champaran” Read More A Line Drawn in Uniform: How Integrity Found Its Voice in East Champaran”

दरअसल, शुक्रवार यानी आज ही बीएनएम ने एक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें पताही थाने के अनुसंधानकर्ता दरोगा पंकज कुमार पर एक विवादित जमीन मामले में लाखों रुपये की उगाही के गंभीर आरोप लगाए गए थे। 

खबर के साथ वायरल ऑडियो क्लिप्स भी सामने आए थे, जिनमें दरोगा खुद रिश्वत की रकम तय करता और बार‑बार रुपये मांगते सुना जा रहा था।

मिले ऑडियो में दरोगा कभी केस में राहत दिलाने की बात करता, तो कभी अभियुक्तों को फँसाने की धमकी देकर पैसे उगाही की कोशिश करता है। 

पाँच ऐसे ऑडियो सामने आए, जिसने न सिर्फ पुलिस महकमे की साख पर सवाल खड़े कर दिए, बल्कि जनता में खूब आक्रोश पैदा किया।

 

मामला सामने आने के बाद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बीएनएम से कहा था, “वायरल ऑडियो की तकनीकी जांच कराई जा रही है। दोषी चाहे कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा।

” अब एसपी ने अपने वादे पर अमल करते हुए दरोगा को निलंबित करने की कार्रवाई की है और मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चन्दन कुमार को सौंपी गई है।
एसपी ने बयान जारी कर कहा—“प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए हैं। 

जांच रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।” एसपी की इस सख्त कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा संदेश माना जा रहा है।

एसपी प्रभात के कदम से प्रशासनिक हलकों में साफ संकेत गया है कि ‘वर्दी में भ्रष्टाचार’ अब बर्दाश्त नहीं होगा।

 जिले के ग्रामीण इलाकों में जहां आम लोग पहले ही न्याय के लिए थाने का रास्ता पकड़ने से डरते हैं, वहीं इस घटना ने पुलिस की साख को झटका दिया था। लेकिन सस्पेंशन की खबर के बाद लोगों में यह उम्मीद जागी है कि ईमानदार नेतृत्व अब सक्रिय है।

बीएनएम ने जब इस मामले को उजागर किया, तब इसे आम जनता के हित में लगातार आगे बढ़ाया। 

और अब, बीएनएम की खोजी रिपोर्टिंग का नतीजा सामने है—भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई।

IMG-20260109-WA0001

 

Screenshot_2026-01-09-09-43-29-53_96b26121e545231a3c569311a54cda96

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

बीएनएम इम्पैक्ट: भ्रष्ट दरोगा पंकज कुमार सस्पेंड, मोतिहारी एसपी की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप बीएनएम इम्पैक्ट: भ्रष्ट दरोगा पंकज कुमार सस्पेंड, मोतिहारी एसपी की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप
    सागर सूरज  मोतिहारी : बीएनएम की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट पर मोतिहारी जिले में बड़ा प्रशासनिक एक्शन हुआ है।  बीएनएम पर
सीमा के साये में गिरती नैतिकता: रॉयल लवली रिसॉर्ट में देह व्यापार का पर्दाफाश
A Line Drawn in Uniform: How Integrity Found Its Voice in East Champaran”
साईबर थाना की बड़ी कार्रवाई, झारखंड कनेक्शन से जुड़ा ठगी नेटवर्क खुला — एक आरोपी गिरफ्तार
जमीन सर्वे के बीच मोतिहारी के कोल्हूहरवा में फायरिंग, वकील सहित 5 गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल जब्त
VC Appointment at MGCU Under Legal Scanner
एक ओर ‘नंदी महाराज’ को विधि-विधान से विदाई, दूसरी ओर पालतू बिल्ली की तलाश में जुटी पुलिस

Epaper

YouTube Channel

मौसम