साईबर थाना की बड़ी कार्रवाई, झारखंड कनेक्शन से जुड़ा ठगी नेटवर्क खुला — एक आरोपी गिरफ्तार

सागर सूरज
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के मोतिहारी साईबर थाना पुलिस ने साईबर ठगी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की, जिसमें बताया गया था कि एक साईबर अपराधी एटीएम से ठगी के पैसे निकालने के लिए तुरकौलिया बाजार पहुंचा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक (साईबर) अभिनय परासर के नेतृत्व में छापामारी दल गठित किया गया। टीम ने तुरकौलिया थानांतर्गत शंकरसरैया पुल के पास से आरोपी तनवीर आलम उर्फ हैदर, निवासी शंकरसरैया मुंशीईनार को गिरफ्तार किया। गहन पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह झारखंड निवासी साईबर अपराधी मयंक भास्कर के साथ मिलकर ठगी के पैसों की निकासी करता था।
इसके लिए वह बैंक खाता, एटीएम कार्ड और मोबाइल नंबर उपलब्ध कराता था तथा बदले में 14 प्रतिशत कमीशन पाता था।तकनीकी जांच के दौरान तनवीर आलम के मोबाइल में “BANK ACCOUNT SELLER SIM CARD” नामक टेलीग्राम ग्रुप मिला, जिसमें फर्जी खातों और सिम की खरीद–फरोख्त होती थी।
मोबाइल में तीन व्हाट्सएप अकाउंट पाए गए, जिनसे विदेशी,खासकर पाकिस्तान,के नंबर्स से साइबर अपराध संबंधी चैट और ऑडियो रिकॉर्डिंग मिले हैं।आरोपी की निशानदेही पर छतौनी स्थित भवानी होटल में छापामारी कर पीओएस मशीन, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक सहित कई डिजिटल सबूत बरामद किए गए।साईबर थाना में कांड संख्या 210/25 दर्ज कर आरोपी पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं तथा आईटी एक्ट की धाराएं 66C और 66D के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अब झारखंड कनेक्शन सहित पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। इस अभियान में साईबर थाना की टीम ने तत्परता और तकनीकी दक्षता दोनों का परिचय दिया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments