
70 साल के कैलाश यादव ने अपने बेटे की पत्नी पूजा से शादी कर ली
70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू से रचाई शादी
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक शादी काफी चर्चा में है। इस शादी में दूल्हा 70 साल का है और दुलहन 28 साल की है। बात सिर्फ इतनी ही होती, तब भी सामान्य ही थी लेकिन दूल्हा और दुलहन में जो रिश्ता पहले से था, वह जान लेगें तो चौंक पड़ेंगे। बताया जा रहा है कि दुलहन दूल्हे की बहू थी। दोनों ने मंदिर में शादी रचाई और जब उनकी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हो गई, तब जाकर लोगों को इसकी जानकारी हुई। जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के बड़हलगंज कोतवाली एरिया के छपिया उमराव गांव के रहने वाले 70 साल के कैलाश यादव ने अपने बेटे की पत्नी पूजा से शादी कर ली। पूजा 28 साल की हैं, जबकि कैलाश की उम्र 70 साल है। वह थाने में चौकीदारी का काम करते थे। दोनों ने मंदिर में शादी की और जब इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तब लोगों को इसका पता चला।
क्या है पूरा मामला?
गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के छपिया उमराव गांव के रहने वाले कैलाश यादव (70 वर्ष) के बेटे की कई साल पहले मौत हो चुकी है. उनकी पत्नी भी 12 साल पहले मर गई थी. बड़हलगंज थाने में चौकीदार कैलाश यादव विधवा बहू 28 वर्षीय पूजा के साथ रहते रहे हैं. कैलाश के 4 बच्चों में तीसरे नंबर के बेटे की पत्नी पूजा विधवा होने के बाद से ही अकेले ही रह रही थी.
कैलाश ने अपनी विधवा बहू पूजा की दूसरी शादी करवा दी, लेकिन शादी ज्यादा नहीं चली. इसके बाद वह घर लौट आई और अपने पूर्व पति के घर रहने लगी. कैलाश ने आस-पड़ोस या गांव में किसी को बताए बिना चुपचाप पूजा से शादी कर ली और फोटो वायरल होने के बाद लोगों को इस बारे में पता चला. इस शादी को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चाएं हो रही हैं. इस बेमेल शादी को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments