मोतिहारी पुलिस को शराब माफ़ियाओं को चुनौती, शराब की सूचना देने जा रहा था पुलिस इनफॉर्मर को गोली मारी; हालत गंभीर
पहले धमकी दी फिर 10 घंटे बाद गोली मारी
पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से 41 लोगों की मौत हो गई। इसी जिले के मोतिहारी में शराब की खेप की सूचना देने वाले पुलिस मुखबिर को तस्करों ने गोली मार दी। शराब तस्करों ने पहले उसे धमकी दी। इसके 10 घंटे बाद ही गोली मार दी। इस वारदात में पुलिस मुखबिर शंभू पासवान बुरी तरह जख्मी हो गया है।
यह मामला ढाका थाना क्षेत्र के महुआव गांव का है। दरअसल शराब तस्कर काली सहनी और विजय सहनी को शंभू ने शराब बेचने से मना किया था। जिसके बाद नाराज शराब तस्कर काली सहनी ने सोमवार रात ढाई बजे उसे गोली मार दी। फिलहाल शंभू हॉस्पिटल में जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहा है।
शराब की सूचना पर घर से निकला था शंभू
सोमवार रात 2:30 बजे के करीब शंभू को चौकीदार अब्दुला ने फोन पर बताया कि नेपाल से शराब की खेप आ रही है। सूचना पर शंभू अपनी बाइक से ही अब्दुला के घर के लिए निकला था। रास्ते में ही काली सहनी और विजय सहनी मिल गए।
शंभू को आता देख काली ने गोली चला दी, जो शंभू के पेट में लगी। जिसके बाद वो बाइक से गिर गया, उसे गिरता देख दोनों तस्कर वहां से फरार हो गए। जिसके बाद शंभू ने घटना की जानकारी फोन पर थानाध्यक्ष काे दी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
10 घंटे पहले दी थी धमकी
मोतिहारी जिले में जहरीली शराब कांड होने के बाद पुलिस काफी एक्टिव मोड में है। शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। इसी बीच सोमवार की शाम शंभू पासवान ने शराब तस्कर काली सहनी और विजय सहनी को शराब नहीं बेचने के लिए मना करने गया था। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई। तस्करों ने शंभू को धमकी भी दी थी। इसके ठीक दस घंटे बाद अपराधियों ने उसकी हत्या करने की कोशिश की।
पुलिस का इनफॉर्मर है शंभू
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ढाका थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुंमर ने शंभू को इलाज के लिए भर्ती कराया था। फिलहाल शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
ढाका थाना क्षेत्र के महुआ गांव का रहने वाला एसपीओ शंभू पासवान पुलिस का इनफॉर्मर है। शंभू की सूचना पर ढाका पुलिस ने कई बार शराब की बड़ी खेप और तस्करों को दबोचा है।
Comments