
अमिताभ बच्चन ने दिया चौंकाने वाला बयान
अगर आप अपने नाम के पहले ब्लूटिक चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ पैसे पेड़ करने होंगे
ट्विटर ने अब कई अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए हैं. ऐसे अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाए गए हैं जिन पर पहले से ब्लू टिक था लेकिन नए नियम के तहत वो इसके लिए भुगतान नहीं कर रहे हैं. अब ब्लू टिक पाने के लिए उन्हें ट्विटर को भुगतान करना होगा. भारत समेत दुनिया के तमाम देशों के नेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों, सिंगर और सेलिब्रिटीज के अनपेड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटने लगे हैं. एक सप्ताह पहले ही ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ब्लू टिक हटाने की घोषणा की थी.
अगर आप अपने नाम के पहले ब्लूटिक चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ पैसे पेड़ करने होंगे वह भी हर महीने। ट्विटर पर पहले ब्लूटीक सिर्फ बड़ी हस्तियों को ही मिलता था। लेकिन आप जो चाहे वह अपने नाम के आगे बढ़ो ठीक लगा सकता है बस इसके लिए आपको हर महीने कुछ पैसे पेड़ करने होंगे।
अमिताभ बच्चन ने बोलिए बात
अमिताभ बच्चन ने जब पैसे पेड़ कर दिए और उसके बाद ट्विटर ने उनके नाम के आगे ब्लू टिक नहीं लगाया तो उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में एक पोस्ट डाली
भइया ! सुन रहे हैं ?अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम... तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उतो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान की हम ही हैं --हाथ तो जोड़ लिये रहे हम. अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??
इन ट्वीट्स के बाद कई लोगों ने ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के खिलाफ ट्रेंड करना शुरू कर दिया था। इसके बाद ट्विटर ने अमिताभ बच्चन के नाम के बाद ब्लूटीक हटा दिया है। बता दें कि अमिताभ बच्चन के नाम के आगे ब्लूटीक हटाने का फैसला ट्विटर के नियमों के तहत लिया गया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments